हथीन/माथुर : बुधवार को हथीन के राजकीय माध्यमिक स्कूल कन्या में हुई मेगा पीटीएम एवं ईपीटीएम में अभिभावकों ने मांग रखी कि अब प्राथमिक कक्षाओं की भी फिजिकल क्लासेज लगाई जाएं। अभिभावक हरिकिशन
ा कहना था कि गरीब वर्ग के अभिभावक अपने सभी बच्चों को स्मार्ट मोबाइल उपलब्ध नही करा पा रहे हैं। इस कारण पढाई प्रभावित हो रही है। वहीं अधिकतर समय मोबाइल पर नेटवर्क खराब रहता है। इसी प्रकार की समस्या खेमचंद ने व्यक्त की। रचना नामक अभिभावक का कहना था कि बच्चे पूरे पूरे दिन मोबाइल में लगे रहते हैं, इस कारण उनकी आंखों की रोशनी भी प्रभावित हो सकती है। सोनिया, विमला और अफसीना ने कहा कि अब जबकि महामारी कंट्रोल में हैं फिजिकल क्लासेज लगाई जाएं। वहीं स्कूल के हैडमास्टर बाबूराम ने अभिभावकों की समस्याएं सुनी और कहा कि अभी जब तक कोरोना महामारी से मुक्ति नहीं मिलती तब तक वैकल्पिक साधनों का उपयोग किया जाए। उन्होंने अभिभावकों से अपील कि वे ऑनलाइन पढाई में बच्चों का सहयोग करें। मुख्य शिक्षक सतेंदर सिंह ने कहा कि अभिभावकों एवं शिक्षकों के पारस्परिक सहयोग से ही विद्यार्थी आगे बढ सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक फिजिकल क्लासेज नही लगतीं हैं तब तक के लिए उचित प्रबंध करने चाहिए। इस अवसर पर कविन्दर जैन, पूनम सिंह, साजिद, गंगा देवी, पिंकी, ऋतु, एसएमसी अध्यक्ष अनुराधा आदि मौजूद रहे।
Comments