विभाग बना मूकदर्शक, शिकायतों के बावजूद नहीं हो रहा समाधान आरओ वाटर प्लांट वाले पानी के जग/कैन/बोतल खरीदकर हथीनवासी बुझा रहे हैं अपनी प्यास, नहीं तो लोग बूंद-बूंद स्वच्छ पेयजल के लिए तरस जाते ह
थीन/माथुर : हथीन शहर में पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। स्थिति यह बनी हुई है कि पिछले कई महीनों से गंदे व बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है और संबंधित विभाग है कि इस मामले को गंभीरता से न लेकर मूकदर्शक बना तमाशा देख रहा है। एक-दो बार नहीं बल्कि सैंकडों बार लोग शिकायतें कर चुके हैं लेकिन विभाग के अधिकारियों के कानों पर इस संदर्भ में जूं तक नहीं रेंगी है। साध मौहल्ला स्थित प्रभूदयाल जैन ने बताया कि मैं अनेक बार चेयरमैन से शिकायतें कर चुका हूं लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जब उनसे यह पूछा कि आपने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से शिकायत क्यों नहीं की तो उन्होंने बताया कि मैं बुजुर्ग व्यक्ति हूँ, चलना-फिरना बस की नहीं है और ना ही मुझे जनस्वास्थ्य विभाग के दफ्तर की पता है। हमने तो सिर्फ चेयरमैन से ही कहा है। चेयरमैन ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जब वाटर सप्लाई आती है तो शुरू-शुरू में काफी गंदा व बदबूदार पानी आता है। जिसकी दुर्गंध के कारण पानी की बालटी के पास खडा भी नहीं हुआ जाता। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 8 और 10 में यह समस्या काफी दिनों से बनी हुई है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि हथीन शहर की पेयजल व्यवस्था पिछले कई महिनों से चरमराई हुई है। यदि यहां पर आरओ वाटर प्लांट वाले पानी के जग/कैन/बोतल उपलब्ध नहीं होती तो लोग बूंद-बूंद स्वच्छ पेयजल के लिए तरस जाते। लोगों को पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझानी पड रही है और हां यदि सबमर्सिबल लोगों ने घरों में न लगवाए होते तो नहाने व कपडे धोने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो जाते। गनीमत है कि अधिकतर लोगों ने सबमर्सिबल लगवाए हुए हैं, जिसके पानी से नहा धो लेते हैं। क्या कहते हैं चेयरमैन इस संदर्भ में जब नगरपालिका चेयरमैन सुमित राजपूत से संपर्क साध कर पूछा तो उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के कनैक्शन लीक कर रहे हैं। पहले भी लीकेज को ठीक कराया था। अब फिर से चैक कराकर लीकेज कनैक्शन को ठीक कराने का प्रयास करूंगा। उन्होंने बताया कि नया बूस्टर बनकर तैयार हो चुका है। सिर्फ मोटर रखने के लिए कमरे और बनने हैं तथा बिजली कनैक्शन लेना है। उन्होंने संभावना व्यक्त की कि ज्यादा से ज्यादा दो महीने के अंदाज हथीन शहरवासियों को पेयजल की समस्या से निजात मिल जाएगी। वे इसके लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं।
Comments