बहीन गांव के दो मौहल्लों में बना पेयजल संकट, ग्रामीण तरसे बूंद-बूंद पानी के लिए

Khoji NCR
2021-08-25 10:03:30

ग्रामीणों ने बुस्टर को रैनीवैल पाईप लाईन से जोडने की की मांग हथीन/माथुर : गांव बहीन में बीते करीब बीस दिनों से पेयजल आपूर्ति न होने की वजह से ग्रामीणों में जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आक्रोश ब

ना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि बहीन गांव के कान्हा मौहल्ले व पंडित मौहल्ले में पिछले काफी दिनों से पानी की किल्लत बनी हुई है, जिसकी कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार खुरजारी जोहड पर स्थित बुस्टर में आए दिन कोई न कोई खराबी आती रहती है, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिनों से परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसके साथ ही लोगों ने आरोप लगाया कि इस बुस्टर पर रेनीवेल का मीठा पानी भी नहीं आता है, जिसकी वजह से ग्रामीण खारा पानी पीने को मजबूर हैं, लेकिन भू-जलस्तर घटने की वजह से खारा पानी भी नहीं मिल पा रहा है, जिसकी जन-प्रतिनिधियों व विभागीय कर्मचारियों से बार-बार शिकायत करने पर भी समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि है कि हमारी समस्या का जल्द समाधान किया जाए व रेनीवेल से आने वाली पाइप लाइन को हमारे बूस्टर से जोडा जाए, जिससे कि ग्रामीणों को मीठा पानी मिल सके। ग्रामीण महिला का कथन हमारे यहां पिछले काफी दिनों से पीने का पानी नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से हमें दूर-दराज खेतों से पानी ढोना पड रहा है, जिसकी वजह से हमारा आधा दिन पानी ढोने में ही निकल जाता ह......बत्तन देवी, ग्रामीण महिला इतनी गर्मी में पानी नहीं आने की वजह से हमें दैनिक कार्यो को करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है, क्योंकि पानी के बिना कोई काम नहीं कर सकते हैं, इसलिए जल्द हमारी समस्या का समाधान किया जाए......बिमलेश, ग्रामीण महिला अमीर आदमी पानी खरीद कर पी लेता है, लेकिन परेशानी गरीब आदमी को होती है, लेकिन हमारे देश का ये दुर्भाग्य है कि गरीब की कहीं कोई सुनवाई नहीं होती, इसलिए ही हमारे बार-बार शिकायत करने पर भी अब तक किसी ने हमारी सुध नहीं ली.......बीना देवी, ग्रामीण महिला इस बूस्टर की बार-बार मोटर जल जाती है,जो कई दिनों तक नहीं बदली जाती,जिसकी वजह से भी हमें कई दिनों तक पानी नहीं मिल पाता, ये मोटर बार-बार क्यों जलती है, इसकी भी जांच होनी चाहिए.....पतरी देवी, ग्रामीण महिला

Comments


Upcoming News