एक घंटे के अंदर चोरी हुया आशयर केंटर को किया बरामद

Khoji NCR
2021-08-25 09:58:41

ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। नूह होडल रोड बीबीपुर गांव के पास से करीब 29 लाख रुपये के कोरियर का सामान से भरे ट्रक कंटेनर को अवैध हथियार के बल पर ट्रक चालक को बंधक बनाकर लूटने के मामले में जयसिगप

र चौकी तत्परता दिखाते हुये लूट की वारदात का कुछ ही घण्टो में खुलासा कर लूटे हुये ट्रक कंटेनर को माल सहित शिकरावा भादस रोड से बरामद कर लिया है। जयसिगपुर चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में गठित टीम ने नूह-होडल रोड बीबीपुर गांव के पास, ईकॉम एक्सप्रेस कंपनी बिलासपुर से कोरियर का सामान भर कर उत्तर प्रदेश जिला जबलपुर जा रहा था। उसी समय कोरियर समान से भरे आयशर कंटेनर के चालक को बीबीपुर नहर के पास अवैध हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लूटने की वारदात को अन्जाम देने के मामले में तत्परता दिखाते हुये लूट की वारदात का खुलासा कर 29 लाख रुपये कीमत के 249 बैग थे जिसमें 39 बैग को चोरी कर लिया और 210 बैग कोरियर का समान व आशयर कंटेनर को बरामद करने में सफलता हासिल की है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि रात करीब 3:30 बजे नूह होडल रोड बीबीपुर गांव के पास ट्रक कंटेनर नंबर एचआर-55-एजी-5791 के चालक मुनफेद निवासी डलाबास, तावड़ू नामपता नामालूम बदमाशों ने उपरोक्त ट्रक कंटेनर के पीछे शिफ्ट गाड़ी लगा दी बीबीपुर नहर के पास आते ही आयशर केन्टर के आगे पीछे एक डफर, एक मोटरसाइकिल, एक शिफ़्ट गाड़ी लगाकर उपरोक्त आयशर कंटेनर को रुकवाकर चालक मुनफेद उपरोक्त को अवैध हथियारों के बल पर 7-8 लोगो ने बंधक बनाकर गाडी में डालकर दिल्ली-मुंबई- एक्सप्रेस के पास ले गए वहाँ पर मार पीट की जैसे ही मौका मिला चालक भाग गया और कोरियर से भरे उपरोक्त केन्टर को लूटकर ले जाने के संबन्ध में पुलिस को फोन किया। कोरियर समान से भरे आयशर कंटेनर के लूटने की वारदात की सूचना बारे उच्चाधिकारियों को तुरन्त अवगत कराया गया। जिस पर जिला नूह की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये डकेती, शस्त्र अधिनियम अपरहण की धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया। जिस पर उपरोक्त टीम ने लूटे हुये ट्रक कंटेनर व बदमाशों की तुरन्त तलाश आरम्भ की तथा पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुये कुछ ही घण्टो में कडी मशक्कत के बाद लूटे हुये आयशर कंटेनर को माल सहित शिकरावा भादस रोड के पास गांव बुराका में गाड़ी को बरामद करने में सफलता हासिल की। एक आरोपी का नाम सामने आ रहा है। आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करके व वारदात में प्रयोग की गई गाड़ियों, कोरियर का सामान को बरामद किया जायेगा।

Comments


Upcoming News