हथीन/माथुर : हथीन-मानपुर रोड पर चल रहे ओवरलोडिड ट्रैक्टरों पर आसपास के गांव के लोगों ने अंकुश लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि मानपुर रोड व गांव मानपुर में ईंटों के कई भटटे हैं। जहा
से ट्रैक्टर चालक अपनी ट्रैक्टर ट्रालियों में क्षमता से अधिक ईंटों को भरकर चलते हैं। जिनके कारण यह सडक अब टूटने लगी है। कई जगह गहरे-गहरे गडढे हो चुके हैं। जिस कारण यहां से आने जाने वाले अन्य वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। उल्लेखनीय है कि मानपुर वाले इस रोड से हथीन, कौंडल, बहीन, पहाडी, मोहदमका, मानपुर, औरंगाबाद, सेवली, होडल आदि स्थानों पर जाने के लिए यह एक शार्टकट रास्ता है। जिससे इस रोड पर वाहनों का काफी आवागमन होता रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस रोड पर चलने वाले ओवरलोडिड ट्रैक्टरों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए ताकि अन्य वाहन चालकों एवं ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पडे और सडक भी क्षतिग्रस्त न हो।
Comments