जिले नूहं में पहले फिरोजपुर झिरका व पिनगवां और अब नूहं में जबरन दो लोगो का कराया धर्मपरिवर्तन।

Khoji NCR
2021-08-24 11:04:34

मेवात में बेखोफ कराया जा रहा है लोगो का धर्म परिवर्तन। मेवात में धर्म परिवर्तन गिरोह हुआ सक्रिय लोगो का जबरन कराया जा रहा है धर्म परिवर्तन। मेवात में जेहादी गिरोह सक्रिय। ख़ोजी एनसीआर/ सोनू

र्मा नूंह। जिले में रुपयों का लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के दो अलग अलग मामले सामने आये है। एक मामले में रोजका मेवथाने में मुकदमा दर्ज किया दूसरा मुकदमा नूहं सिटी थाना ने मुकदमा दर्ज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार।मनोज /अनस बदल हुआ नाम निवासी बारोटा ज़िला नूंह ने मीडिया के सामने बताया की मेरे साथ बीस अन्य लड़को का भी धर्म परिवर्तन कराया गया था जिसमे अन्य राज्यो के भी लड़के शामिल थे।मनोज ने बताया की इनका पूरी मेवात में गिरोह काम करता है। जो गरीब लड़को को गुमराह करते है फिर जमीन पैसे व शादी का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराकर उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर छोड़ देते है। मनोज ने बताया कि जल्ली मुझे गुमराह कर कर गांव सलम्बा लेकर गए वहाँ पर एक मुझे एक मस्जिद में ले गए जहाँ मेरे साथ 20 और लड़को को भी कलमा पढाकर धर्म परिवर्तन कराया गया उसके बाद मुझे समय सिंह व अन्य लोगो के साथ तब्लीगी जमात में चालीस दिनों के लिये भेज दिया। जमात के दौरान मेरे हाथों से गाय के मांस की खेरात भी कराई और मुझे भी गाय का मांस खाने के लिए बोला जब मैने मांस खाने से मना किया तो उन लोगो ने मुझे जबरजस्ती मांस खिलाया। मनोज ने बताया कि अब जल्ली मेरे पिता जी पर थाने में गलत बयान देने के लिए दबाव बना रहा है। मनोज ने मीडिया को बताया कि अप्रेल 2020 मे अबु बकर निवासी सलम्बा. दिलशाद मौलाना निवासी तावडू , मौलाना मुबान खरकडी, मास्टर सोहराब निवासी खरकडी व इनके कुछ साथियो ने लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया। आरोप है कि दिलशाद ने कागजात तैयार कर रुपये देकर उन्हें धर्म बदलने के लिए आमंत्रित किया। आरोपियों ने उनसे कहा कि मूर्ती पूजा में कोई दम नहीं है। तुम्हारी मूर्तियों पर कुते भी पेशाब कर जाते है। वही उनके देवी-देवताओं के बारे में भी अपमानजनक शब्द कहे।इसके अलावा उन्हें मुस्लिम धर्म अपनाने पर रुपये जमीन जायदाद और शादी का भी लालच दिया गया। उनका धर्म परिवर्तन कराकर आरोपियों ने उनसे मेवात के गांवों से पैसे और अनाज सामान आदि की उगाई कराई। उगाई के बदले मिली रकम को भी आरोपी धर्म परिवर्तन के लिए प्रयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें जबरन गोमांस खिलाने के लिए आरोपी अबु बकर ने धमकाया। और उनके पिताजी रमेश उनसे मिलने गांव सलम्बा मे गये तो आरोपी ने उन पर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। वहीं उन्होंने इस्लाम छोड़ने की बात कही तो उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने बताया कि गत अप्रैल 2021 में हुए आरोपियों के चंगुल से भागकर अपने गांव आ गया। इसके बाद भी आरोपी उनके गांव में पहुंच कर उन्हें धमकी दे रहे हैं। जिससे उन्हें अपनी जान का खतरा बना हुआ है। आरोपी मिलकर दावत-ए इस्लाम और ग्लोबल पीस सेन्टर चलाते है। सभी लोग गरीब नीचे जातियों के हिन्दुओ, बे सहारा हिन्दु धर्म के लोगों को बेहला फुसला कर इस्लाम कबूल करवाते है। पीड़ित की शिकायत पर रोजका मेव थाने में आरोपी अबू बकर निवासी सलंबा दिलशाद मौलाना निवासी तावडू , मौलाना मुबान खरकडी, मास्टर सोहराब निवासी खरकडी व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया की इस मामले में अबू बकर को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे जिला पुलिस ने कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बाकी आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Comments


Upcoming News