सहगल फाउंडेशन संस्था ने गांवों में किसानों के साथ बाजरे की फसल का खेत दिवस का किया आयोजन

Khoji NCR
2021-08-24 10:06:38

चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।-एस एम सहगल फाउंडेशन व एच डी एफ सी परिवर्तन परियोजना के अन्तर्गत खंड फिरोज पुर झिरका के 15 गांवो मे किसानों के साथ बाजरे की फसल का खेत दिवस का आयोजन किया गया। इससे पहल

सभी किसानों को बाजरे का डेमो दिया गया था! जिसमें बाजरे के साथ केलशियम नाइट्रेट, जिऺक, माइक्रोराजा, रीजेंट, पोटाश आफ केलशियम आदि सभी सामग्री दी गई! इस खेत दिवस को कराने का यह तात्पर्य था कि हर किसान एच डी एफ सी परिवर्तन परियोजना द्वारा दिये गए डेमो व अपने आप द्वारा बोये गये बीज मे अंतर दिखाना था। जिससे किसानो को होने वाले फायदे का पता चल सके। इस खेत दिवस के अवसर पर गावॉ के लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा परिवर्तन परियोजना से होने वाले फायदों को सराहा। किसानो ने आगे इसी प्रकार खेती करने का भरोसा दिलाया ताकि इस प्रकार खेती करने से ज्यादा फायदा मिल सके। इस अवसर पर प्रत्येक गावॉ मे किसानो ने भाग लिया तथा एस एम सहगल फाउंडेशन एच डी एफ सी परिवर्तन परियोजना से कैलाश गुप्ता, नासिर हुसैन, आरिफ़ हुसैन, जयवर्धन, कपिल कुमार, सगीर अहमद, वसीम अकरम, रवि कुमार, ललित कुमार, उर्मिला देवी आदि खेत दिवस के अवसर पर शामिल रहे।

Comments


Upcoming News