जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने जेल से चैकिंग के दौरान मिले मोबाईल मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार। अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने जेल से चैकिंग के दौरान मिले मोबाईल मामले में एक आरोपी हरप्रीत सिंह पु
त्र सुखदेव सिंह वासी बकाली थाना लाडवा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मु.) श्री सुभाष चन्द्र ने दी। जानकारी देते हुए श्री सुभाष चन्द्र ने बताया कि दिनांक 05 अप्रैल 2021 को उप अधीक्षक जिला जेल कुरुक्षेत्र ने थाना शहर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 4/5 अप्रैल 2021 को वार्डर रणधीर सुरक्षा वार्ड में गस्त करने गया तो उसको वहां पर सुरक्षा वार्ड के खाली एरिया में टेप से लिपटे दो पैकेट मिले। वह रात के समय किसी शरारती तत्व द्वारा जेल के बाहरी एरिया से वहां पर फेंके गऐ थे। जिसकी सूचना मिलने पर पैकेट को खोल कर चैक करने पर उनमें से 07 मोबाईल फोन बैटरी सहित व बिना सिम कार्ड, 03 चार्जर, 01 डाटा केबल व 01 ईयर फोन लीड बरामद हुई । जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच हवलदार शिव कुमार को सौंपी गई। मामले की जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई। दिनांक 23 अगस्त 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मनदीप सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह, हवलदार संदीप कुमार, जयपाल व एसपीओ तरसेम सिंह की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए आरोपी हरप्रीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह वासी बकाली थाना लाडवा को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से
Comments