बंद बॉडी के कन्टेनर से 24 गायों को मराया मुक्त, तस्कर गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-08-23 12:01:32

होडल, डोरीलाल गोला गौरक्षा सेवा समिति के सदस्यों ने पुलिस के सहयोग से सोमवार देर रात हसनपुर चौक के निकट यूपी से मेवात में तस्करी के लिए बंद बॅाडी के कन्टेनर में जा रही 24 गायों को मुक्त कराया है

जिनमें पांच गाय मरी हुई थी। समिति के सदस्यों ने गायों के साथ एक गौतस्कर को भी मौके पर काबू कर लिया जबकि दूसरा गौतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। समिति के सदस्यों ने कन्टेनर में से बरामद हुई गायों को मर्रोली स्थित गौशाला में छोड दिया है और तस्कर को कन्टेनर सहित पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। होडल गौरक्षा समिति के प्रधान भगतङ्क्षसह रावत ने जानकारी में बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक बंद बॉडी के कन्टेनर में गाय भरकर यूपी से मेवात की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही होडल चीता फोर्स, टीम शैलेंद्र हिन्दू पलवल, टीम विकाश पंडित वृन्दावन, टीम बिजेंद्र पटेल पुन्हाना के सदस्य पुलिस को साथ लेकर करमन बॉर्डर के निकट नाका लगाकर कन्टेनर की इंतजार शुरू कर दी। डाक पार्सर लिखा गायों से भरा कन्टेनर जैसे ही नाके के पास पहुंचा तो कन्टेनर के चालक ने कन्टेनर की स्पीड बढा दी और नाके को तोडते हुए आग बढ गया। समिति के सदस्यों व पुलिस ने कन्टेनर का पीछा करना शुरू कर दिया। जैसे ही कन्टेनर हसनपुर चौक की ओर बढने लगा वैसे ही समिति के सदस्यों ने अपने अन्य सदस्यों को फोन से सूचना देकर हसनपुर चौक के निकट यातायात जाम कर दिया जिससे की कन्टेनर भाग ना सके। यातायात जाम को देख कन्टेनर में सवार एक गौतस्कर गाडी से कूदकर भाग गया और कन्टेनर चालक कन्टेनर सहित जाम के कारण निकल नहीं सका। समिति के सदस्यों व पुलिस ने कन्टेनर व चालक को चारों ओर से घेर लिया। समिति के सदस्यों ने कन्टेनर चालक को काबू पर लिया और पुलिस को सौंप दिया। समिति के सदस्यों ने जब कन्टेनर की तलाशी ली तो उसमें से 24 गाय बरामद की जिनमें से पांच गाय मरी हुई थी। समिति के सदस्यों ने गायों को मर्रोली स्थित गौशाला में सुरक्षित छोड दिया है। पुलिस ने गौतस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जप्त कर गौतस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मौके से फरार हुए अन्य गौतस्करों की तलाश में जुटी है।

Comments


Upcoming News