चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- रक्षाबंधन के पावन पर्व के उपलक्ष्य पर सभी बहन भाई काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। बहन अपने भाई के हाथ की कलाई पर राखी का रक्षा सूत्र बांधकर दीर्घायु होने की कामना कर र
ी है तथा भाई भी अपनी बहनों को प्रसन्न करने के लिए गिफ्ट,उपहार व आर्थिक राशि प्रधान कर रहे हैं। रक्षाबंधन के पावन पर्व को लेकर पूरे शहर में खुशी का आलम है। कुछ भाई तो ऐसे हैं जिन्हें अपने घर जाकर यह पर्व मनाने का अवकाश नहीं मिला और उनकी हाथ की कलाइयां सूनी पड़ी है। इसी कड़ी में शहर फिरोजपुर झिरका की कुछ लड़कियां प्राचीन पांडव कालीन शिव मंदिर पर उपस्थित बीएसएफ कैंप में जाकर जवानों के सूने हाथ की कलाइयों पर राखी का रक्षा सूत्र बंधा। बहनों के प्रेमभाव को देखकर फौजी भाइयों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा।झिर परिसर मैं पहुंची सभी बहनों का जोरदार स्वागत किया तथा उन्हें जलपान भी कराया और उनसे राखी का रक्षा सूत्र अपनी कलाई पर बंधवा कर शहर फिरोजपुर झिरका में सुरक्षा का माहौल तथा अमन शांति बनाए रखने का वादा किया। आपको बताते चलें पौराणिक मान्यता व लोगों की माने तो यह रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहनों का प्रतीक माना जाता है परंतु इस रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों ने पेड़ पौधों के भी राखियां बांधी और भगवान से यह कामना की गई सदैव शुद्ध वायु,ऑक्सीजन व छाया प्रदान करने वाले पेड़ पौधे सदा हरे-भरे रहे। इस मौके पर समाजसेवी प्रियंका मेहता, नितिका कालरा, लावण्या, कृतिका खुराना सहित बीएसएफ के जवान मौजूद रहे।
Comments