खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूंह जिले में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बिसनौली सवौदया ग्रामोद्योग सेवा संस्थान (बीएसजीएसएस) ने गांव बझेड़ा में एक और जन आरोग्यम केंद्र स्
ापित किया गया। इस केंद्र का नूंह डीसी शक्ति सिंह ने उद्घाटन किया। इस दौरान एनटीपीसी के उच्चाधिकारी सी रवि मुख्य महाप्रबंधक फरीदाबाद गैस पावर स्टेशन, अपर महाप्रबंधक सीएसआर अनुरिता मनोहर, डीजीएम रजनीश कुमार खैतान, प्रबंधक सीएसआर स्नेहा त्रिपाठी, नूंह के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ सुरेंद्र यादव, डॉ गोबिंद शरण सहित नीति आयोग के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे। जन आरोग्यम केंद्र के उद्घाटन के अवसर एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टरों व तकनीकविदों के दल ने 250 से अधिक लोगों को एनीमिया, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच की। बीपी एवं ऑक्सीजन स्तर की जांच के साथ मुफ्त दवाओं और कॉटन मास्क वितरित किए गए। बता दें, कि यह केंद्र नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन(एनटीपीसी) के सीएसआर पहल के अंतर्गत गैर सरकारी संगठन बीएसजीएसएस द्वारा स्थापित किया गया है। इस क्लीनिक में प्रतिदिन ओपीडी के साथ मुफ्त दवाएं, लैब टेस्ट, मासिक स्वास्थ्य कैंप एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियान के साथ-साथ रेफरल सेवा का भी प्रावधान है। बीएसजीएसएस एक एनजीओ है। जिसे दो पूर्व सिविल सेवक विजय झा और नंदिता बक्शी परामर्श देते हैं जो दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब व हरियाणा में दो दशकों से परिचालन में है।
Comments