- जल शक्ति अभियान के तहत ग्रामीणों को किया जा रहा है जागरूक - लगाए जा रहे हैं अधिक से अधिक पौधे नूंह , 23 अगस्त : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लो
गों को पानी बचाने तथा अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल शक्ति मिशन के तहत सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधी लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिये गए है। जिले के विभिन्न गांवों में रेन वाटर हार्वेस्टर बनाए जा रहे हैं। इसी प्रकार गांवों में उपलब्ध परम्परागत जोहड़ों की सफाई व पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोख्ता गड्ढा के अलावा पौधारोपण करवाया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि जल जीवन मिशन सरकार का एक देशव्यापी अभियान है। इसका लक्ष्य देश के हर घर तक 2024 तक पीने लायक शुद्ध जल पहुँचाना है। उपायुक्त ने कहा कि जल जीवन अभियान को सफल बनाने के लिए भारत सरकार कई कार्यक्रम चला रही है। साथ ही जल संरक्षण, शुद्ध पेय जल की उपलब्धता और दुरुपयोग को रोकने के लिए एक विशेष मंत्रालय भी बनाया गया है। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जल शक्ति अभियान भारत सरकार का एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है। इस मिशन के तहत सभी स्कीमों में अधिक से अधिक पौधे लगवाने का कार्य जारी है तथा गांवों में उपलब्ध परम्परागत तालाबों की खुदाई के साथ-साथ सभी सरकारी भवनों के परिसर में बरसाती पानी के पुनर्भरण के लिए रेन वाटर हारवेस्टर बनाए जा रहे हैं।
Comments