खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह भारत की महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता पूनियां का सम्मान समारोह आज उनके पैतृक स्थान गावं जोधका जिला सिरसा में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उनके गावं जोधकां व क्
ेत्र के लोगों ने अपनी बेटी के लिए पलक पांवड़े बिछाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मासिस्ट हरियाणा ने अपने सीनियर फार्मेसी ऑफिसर महेंद्र पूनियां की बेटी को सम्मानित किया और इस अवसर पर राज्य प्रधान विनोद दलाल ने बिटिया को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सविता पूनियां ने टोक्यो में आयोजित ओलंपिक्स में जिस तरह बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को अग्रिम पंक्ति में खड़ा करके देश का नाम रोशन किया वहीं फार्मेसी समाज का माथा भी गर्व से ऊँचा कर दिया। सीनियर फार्मेसी ऑफिसर महेंद्र पूनियां जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिंग में कार्यरत है ने जिस कदर बेटी का पालन पोषण किया है वह समाज के लिए उदाहरण है और बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ के नारे को चरितार्थ किया है और फार्मेसी समाज के लिए गौरव है। इस मौके पर एसोसिएशन ने 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक्स के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए गोल्ड मैडल जीतने की मंगलकामनाएं की। इस अवसर पर एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्य सिरसा से अजय गुप्ता , प्रदीप गर्ग , योगेश खन्ना , गुरचरण सिंह , मनीष धूड़िया ,विजय धींगड़ा , तरुण गुप्ता ,सतीश , फतेहाबाद से कृष्ण बिश्नोई , अनिल कुमार , रामप्रकाश , अजित सिंह एवं हिसार से राजबीर खिचड़ , संजीव कुमार , रमेश कुमार आदि उपस्तिथ थे।
Comments