खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह मेवात की लड़कियां गांवों के स्कूलों में पढ़ सकेंगी साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स केंद्र सरकार के आदेश पर उमरा और मरोड़ा स्कूलों में पढ़ाए जाएंगे सभी संकाय स्कूल प्रब
धन समिति और ग्राम पंचायत में सरकार के फैसले का किया स्वागत नीति आयोग के सबसे पिछड़े जिले मेवात में बेटियों की शिक्षा को लेकर केंद्र सरकार चिंतित है और इसीलिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान मेवात में मील का पत्थर साबित हो रहा है शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उमरा और मरोड़ा में स्कूल प्रबंधन समिति और ग्राम पंचायत ने मिलकर कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान मिठाइयां बांटकर स्कूल स्टाफ और बच्चों का मुंह मीठा कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजूद्दीन ने कहा कि प्रदेश में बेटियों के लिंगानुपात दर को बरकरार रखने में मेवात कामयाब रहा है। अन्यथा हरियाणा के 19 ऐसे चेले हैं जिनका नंबर मेवात के बाद आता है। कार्यक्रम विशेष अतिथि सबीला जंग ने कहा कि मेवात में बेटियों का ड्रॉप आउट चिंता का विषय रहा है लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी अभियान शुरू किया है तो मेवात में बदलाव की लहर शुरू हो चुकी है यहां स्कूलों को अपग्रेड किया जा रहा है। उमरा और मरोड़ा स्कूल के लिए हमने काफी धरने, प्रदर्शन, पत्र और ज्ञापन प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, जिला उपायुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी आदि को दिए थे। उसका फायदा यह हुआ कि केंद्र सरकार के आदेश पर हरियाणा सरकार ने हमारे स्कूलों को अपग्रेड कर दिया है। सबीला जंग ने बताया कि अब पढ़ने के लिए हमारी बेटियों को 10-12 किलोमीटर दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। गांव में ही लड़कियां साइंस, कॉमर्स और आर्ट संकाय की शिक्षा ले सकेंगी। मुख्य वक्ता चौधरी अब्बास मरोडा ने कहा कि बड़े लंबे संघर्ष के बाद सरकार ने हमारी बात सुनी है हम बहुत धन्यवाद करते हैं। इस अभियान में समाजसेवी राजूद्दीन व सबीला मील का पत्थर साबित हुए हैं जो निरंतर जुटे रहे हैं और स्कूल को अपग्रेड कराकर दम लिया। मरोड़ा स्कूल के लेक्चरर राहत हुसैन ने कहा कि 11वीं में दाखिले शुरू हो चुके हैं सभी अभिभावक यहां पर दाखिले कराएं। स्कूल प्रबंधन समिति उमरा के चेयरमैन ईशा खान ने कहा कि हमारे स्कूल को अपग्रेड कराने में मेवात आरटीआई मंच के अध्यक्ष राजूद्दीन, गालिब मौजी खान फाउंडेशन व जागो चलो महिला संगठन की अध्यक्षा सबीला बहन का अहम योगदान रहा है। उमरा स्कूल के लेक्चरर विक्रम जीत ने कहा कि स्कूल को अपग्रेड कराने में दो-तीन साल के प्रयास समाजसेवियों के रहे हैं। इस अवसर पर उमरा गांव की सरपंच शाहिस्ता, मरोड़ा के सरपंच गोपी किशन, पूर्व सरपंच मजीद, पूर्व सरपंच इलियास, उमरा के पूर्व सरपंच हारून, ब्लॉक समिति सदस्य इब्राहिम, इकबाल ठेकेदार, ईशा चेयरमैन, लेक्चरर हामिद हुसैन आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments