सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र को इंस्पेक्टर पदोन्नति दिए जाने पर मुबारकबाद देते शहर के मौजूद लोग।

Khoji NCR
2021-08-21 11:43:04

थाना प्रबंधक रहते हुए रमेश चंद्र अपराध पर अंकुश लगाने का काम किया। फिरोजपुर झिरका , पुष्पेंद्र शर्मा । फिरोजपुर झिरका थाना प्रबंधक सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र को इंस्पेक्टर पदोन्नति दिए जाने

पर पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी मनीष जैन सहित शहर के अन्य मौजिज लोगों ने थाना प्रबंधक रमेश चंद्र को मुबारकबाद दी। पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद ने कहा कि थाना प्रबंधक रमेश चंद ने फिरोजपुर झिरका में अपराध पर अंकुश लगाने के साथ-साथ बेल जंपर अपराधियों , गोकशी और वाहन चोरी ,अवैध खनन ओवरलोडिंग सहित अन्य अपराध पर अंकुश लगाने का काम किया। आजाद मोहम्मद ने कहा कि थाना प्रबंधक रमेश चंद्र हमेशा गरीब लोगों लोगों को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया है। उनके कार्यकाल के दौरान इलाके में कोई भी ऐसा गरीब परिवार जिला पुलिस कप्तान के समक्ष तक पेश नहीं हो पाया। उन्होंने सभी गरीब परिवारों को न्याय दिलाने का पूरा कार्य किया। जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने कहा कि थाना प्रबंधक द्वारा समय-समय पर इलाके के लोगों की बैठक लेने के साथ-साथ उपमंडल के पंचों सरपंचों से मेल मिलाप कर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार मुहिम छेड़ी गई। जिसका फायदा स्थानीय थाना प्रबंधक को मिला । आज इलाके में अपराध नाम की कोई चीज नहीं रह गई है । इलाके में जिला पुलिस कप्तान के सहयोग से पुलिस अपराध पर पूरी तरह से काबू पाने में कामयाब हो गई है । इस मौके पर नगीना के सरपंच नसीम अहमद, महबूब खान, रुजमल, अख्तर सहित इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News