कांग्रेसी नेता छत्रपाल सौरोत के नेतृत्व में केबीसी और एसजीआई संस्था ने किसानों को वितरित किए फलदार पौधे

Khoji NCR
2021-08-21 11:32:36

हथीन/माथुर : शनिवार को गांव मिंडकौला में केबीसी व एसजीआई संस्था ने कांग्रेसी नेता छत्रपाल सौरोत के नेतृत्व में मिंडकौला व आसपास के गांवों के किसानों को फलदार पौधे वितरित किए और फलदार पौधों क

लगाने के फायदे किसानों को विस्तार से बताते हुए उन्हें अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाने के लिए जागरूक किया। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि अमरूद, नींबू, अनार, जामुन, कटहल आदि फलदार पौधे लगाने से एक तरफ जहां किसानों को अतिरिक्त आय उपलब्ध होती है तो दूसरी तरफ वहीं इन पौधों के लिए पानी की भी बहुत ही कम जरूरत पडती है। साथ ही साथ वातावरण भी शुद्ध होता है। कांग्रेसी नेता छत्रपाल सौरोत ने भी किसानों से अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाने का आहवान किया।

Comments


Upcoming News