असुरक्षा की भावना के चलते उटावड पोलटैक्निक कॉलेज नहीं हो पा रहा सक्सेस-एसएचओ

Khoji NCR
2021-08-21 11:31:51

हथीन/माथुर : उटावड थाना प्रभारी इंस्पैक्टर राधेश्याम ने उटावड के पोलटैक्निक कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के समय पोलटैक्निक कॉलेज उटावड के सक्सेस न होने के बारे में जानकारी देते हुए बताया क

ि असुरक्षा की भावना के चलते एक पोलटैक्निक कॉलेज सक्सेस नहीं हो पा रहा है। क्योंकि बाहर से आने वाले छात्रों विशेषकर लडकियों के अंदर असुरक्षा की भावना होती है। उन्होंने कहा कि लडकियां एडमिश तो ले लेती हैं, लेकिन जब उनको यहां के माहौल का पता चलता है और आने जाने में परेशानी होती है तथा कोई ना कोई उनके साथ घटनाएं हो जाती हैं तो इसलिए मजबूरन वे यहां से या तो माइग्रेट कराने की कोशिश करती हैं या फिर कॉलेज छोडकर ही चली जाती हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पूर्णतया: से तैयार हैं। अपराधिक तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्यवाही करेगी और कर भी रही है। उन्होंने स्टॉफ व छात्राओं से आहवान किया है यदि कोई ऐसी घटना घटती है तो तुरंत हमें सूचित करें या डायल 112 पर सूचना दें। पुलिस तुरंत अपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से उटावड थाना की पीसीआर कॉलेज के अंदर और बाहर राऊंड लगाती रहती है।

Comments


Upcoming News