रक्षा बंधन पर्व को लेकर सजी मिठाईयों और राखियों की दुकानें

Khoji NCR
2021-08-21 11:29:52

हथीन/माथुर : रक्षा बंधन पर्व को लेकर शनिवार को हथीन बस अडडा क्षेत्र में मिठाईयों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड उमडने लगी। राखी पर्व को लेकर महिलाएं जमकर घेवर की खरीददारी कर रही हैं। उल्लेखनीय

है कि राखी के त्यौहार पर घेवर की मिठाई का अपना एक अलग ही महत्व होता है। हलवाई अपनी दुकानों पर तरह-तरह के घेवर जैसे सादा घेवर, मूंग की दाल का घेवर और मावे का घेवर बनाकर बेच रहे हैं। वहीं शहर में भी मिठाईयों की दुकानों पर जमकर घेवर की बिक्री हो रही है। दूसरी तरफ वहीं रक्षा बंधन पर्व को लेकर भाईयों की कलाईयों पर राखी बांधने के लिए बहनों ने राखियां खरीदनी शुरू कर दी हैं। शहर में मैन बाजार सहित, बस अडडा क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक दुकानों और रेहडियों पर राखियां बिक रही हैं। इस बार मार्किट में 10 रूपये से लेकर 2 हजार रूपये तक की राखियां उपलब्ध हैं। राखी विक्रेता राजू सिंगला ने बताया कि आमतौर पर 10 रूपये से 20/25 रूपये तक की रैंज की राखियां बिक रही हैं। लेकिन कोई-कोई बहनें अपने भाईयों की कलाई पर बांधने के लिए चांदी से निर्मित राखी भी खरीद रही हैं। चांदी से बनी हुई राखियां हजार से लेकर 2 हजार रूपये तक की उपलब्ध हैं।

Comments


Upcoming News