जमालगढ रोड पर बंद किया हुआ है नाला। : बरसात के चलते बढ़ रही जलभराव की परेशानी। पुनहाना, कृष्ण आर्य शहर में गंदे पानी की निकासी के लिए जमालगढ रोड पर दोनों ओर नाला बनाया हुआ है, लेकिन कुछ लोगों द्
ारा नाला मिट्टी डालकर बंद किया हुआ है। जिससे नाले में पिछले से आ रहा पानी सडक़ पर ही ठहरा रहता है। जिससे यहां पर रहने वाले दुकानदारों से लेकर राहगीर परेशान हो रहे हैं। लोगों द्वारा समस्या के बारे में कई बार लोक निर्माण विभाग से लेकर नगर पालिका प्रशासन को भी शिकायत की है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है। लोगों ने उपायुक्त शक्ति सिंह से नाले को खुलवाकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। राजू, दिनेश, तैयब, अनिल, राजेंद्र, लक्ष्मण व रोहित आदि ने बताया कि जमालगढ रोड पर करीब एक माह से नाला बीच में से बंद पडा है। जिससे नाले में पीछे से आ रहा गंदा पानी आगे नहीं बढ रहा है और सडक़ पर ही बह रहा है। जिससे सडक़ के खराब होने के साथ ही जलभराव में से पूरे दिन दुर्गंध उठती रहती है। वहीं, जलभराव में मच्छर-मक्खियों के जमावड़े के चलते आए दिन लोग बीमार भी हो रहे हैं। बरसात के दिनों में जलभराव बढऩे के साथ ही समस्या और भी बढ़ती जा रही है। नाले को खुलवाने के लिए कई बार नगर पालिका से लेकर लोक निर्माण विभाग को भी गुहार लगाई है, लेकिन किसी ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिससे लोग पूरी तरह से परेशान है और राहगीरों को भी यहां से आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
Comments