खोजी / राकेश वर्मा पिनगवां। रक्षा बंधन के त्यौहार पर पिनगवां कस्बे का बाजार राखियों की दुकानों पर राखी खरीदने वालों की दिनभर भीड़ लगी रही। वही राखी विक्रेता राहुल ने बताया कि इस बार मार्केट म
ं स्वदेसी राखियो की मांग है।उन्होने बताया कि रक्षा बंधन पर महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है । वही बिंदल मिष्ठान भंडार के मालिक मुकेश बिंदल व राजेन्द्र बिंदल ने बताया की इस बार पहले से अधिक मिठाइयों की हमारे पास मांग है। वही भाई- बहन के पवित्र त्योहार रक्षा बंधन पर पिनगवां के सरपंच बिल्लू ने सभी ग्राम वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि ये त्योहार भाई -बहन के प्यार व बहन की रक्षा का प्रतीक है इस त्योहार पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई अपनी बहन की हरसम्भव रक्षा करने का वचन देता है।
Comments