बेरोजगारी, महंगाई, सड़कों की कमजोर क्वालिटी और यूरिया की रखी समस्या। खोजी/सुभाष कोहली कालका। कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी ने हरियाणा विधानसभा के मानसून
त्र के दौरान जीरो आवर्स के दौरान लोगों से जुड़ी हुई कई गंभीर समस्याओं को रखा। कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि वैसे तो वर्तमान समय में अनेकों ऐसे मुद्दे हैं, जिनसे जनता जूझ रही है। लेकिन बेरोजगारी, महंगाई और किसानों के मुद्दे इन दिनों चरम पर है। कालका विधानसभा क्षेत्र में पेराफेरी एक्ट, कंट्रोल एरिया और ऊपर से ही 7ए धारा के चलते लोगों में भारी परेशानियां आ रही हैं। इनकम के साधन लगातार सिमटते जा रहे है। पहले एसीसी फैक्ट्री बंद हुई, अब हाल ही में एचएमटी बन्द हुई। ऐसे में मुख्यमंत्री कालका विधानसभा क्षेत्र के लोगों को राहत देते हुए कंट्रोल एरिया, पेराफेरी एक्ट और 7ए से निजात दिलाएं। विधायक ने सड़कों की कमजोर क्वालिटी को लेकर भी विधानसभा में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सड़कों की कमजोर क्वालिटी के साथ बनाया जा रहा है। जिनकी डीएलपी के दौरान मरम्मत नहीं की जाती है और सड़क बनने के दो-तीन महीने के अंतराल ही टूट जाती है। ऐसे में इस प्रकार की दिक्कत से जहां सरकारी पैसे की लूट हो रही है, वहीं लोगों को फिर टूटी हुई सड़कों से गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है।
Comments