इटावा में डिप्टी जेलर पर फायरिंग, रात में निरीक्षण के दौरान जेल परिसर में हमले को पुलिस मान रही संदिग्ध

Khoji NCR
2021-08-21 07:31:41

इटावा, । प्रदेश में जेल में अपराधियों के बीच गैंगवार के दौरान हत्याओं के मामलों के बाद अब डिप्टी जेलर पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इटावा के जिला कारागार के डिप्टी जेलर एसएच जाफरी पर

रात्रि में जेल निरीक्षण के समय जाते हुए हमला किया गया, उन पर कुछ लोगों ने फायरिंग की और भाग गए । पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। इटावा के जिला कारागार में डिप्टी जेलर एसएच जाफरी देर रात करीब 3:30 बजे अपने आवास से जेल परिसर में निरीक्षण के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने रास्ते में उन्हेंं घेरकर फायरिंग की और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। डिप्टी जेलर का कहना है कि कई राउंड फायरिंग की गई, फायरिंग करने वाले लोग भाग गए। घटना को लेकर जेल परिसर में सुरक्षा को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। उन्होंने मामले की सूचना थाना सिविल लाइन पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस को वहां पर गोली के खोखे नहीं मिले हैं। एसएच जाफरी सुबह की शिफ्ट की गश्त करने के लिए देर रात करीब 3.30 बजे अपने आवास से जेल के लिए निकले थे। जेल की बैरकों से महज सौ मीटर की दूरी पर घर व जेल के बीच तीन चार लोग उनको खड़े दिखाई दिये, इस पर उन्होंने टोका। उनके टोकते ही बदमाशों ने गालियां देते हुए फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की घटना से जाफरी भागकर अपने आवास में घुस गए। उनके अंदर घुसने के बाद भी बदमाशों ने पीछा किया और दरवाजा खुलवाने का भी प्रयास किया। दरवाजा नहीं खोला तो बदमाशों ने दरवाजे पर कई गोलियां चलाईं। डिप्टी जेलर ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों के साथ ही पुलिस को दी। कुछ ही देर में सीओ सिटी राकेश वशिष्ठ भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। जेल अधीक्षक राज किशोर सिंह के अनुसार डिप्टी जेलर पर हमला जेल में बंद रहे किसी बदमाश ने ही किया होगा, इसकी छानबीन की जा रही है।डिप्टी जेलर एसएच जाफरी पर करीब दो साल पहले भी उनके आवास में एक बदमाश ने घुसकर हमला किया था। तब वह बदमाश से भिड़ गए थे। तब भी बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकला था। सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक बृजेश ने बताया कि फायरिंग की सूचना पर घटनास्थल का निरीक्षण किया था अभी मामले की जांच की जा रही है जिस जगह की घटना बताई गई है वहां पर पीएसी का कैंप रहता है जेल का गेट सुरक्षा गार्ड भी तैनात है ऐसे में फायरिंग करके लोग कैसे भाग जाएंगे। डिप्टी जेलर से अभी पूछताछ की जाएगी। वह रात में अपने कमरे में चले गए थे, दिन में घटना की जांच विस्तृत तौर पर की जाएगी।

Comments


Upcoming News