ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। पुलिस प्रवक्ता कार्यालय जिला पुलिस नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार रात्री को प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह, निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त स
ूचना के आधार पर मैट्रो हस्पताल, फरीदाबाद से आरोपी आशीष तायल उपरोक्त को शिकायतकर्ता सुमन लता बंसल निवासी माल गोदाम रोड, पलवल के बैंक खाते में अपने मोबाईल फोन नम्बर को फर्जी तरीके से अपडेट कराकर खाते से 16.37 लाख रुपये ट्रांसफर / निकालने के मामले में गिरफ्तार करके सफलता हासिल की है । शिकायतकर्ता सुमन लता बंसल पत्नी योगेन्द्र पाल बंसल निवासी माल गोदाम रोड पलवल ने कार्यालय पुलिस अधीक्षक, पलवल में एक शिकायत आरोपी आशीष तायल उपरोक्त व अन्य के खिलाफ छल एवं बेईमानी की नियत से धोखाधडी द्वारा फर्जी बनकर व फर्जी कागजात तैयार करके शिकायतकर्ता के AXIS बैंक खाता, बाई पास रोड पलवल में आरोपी आशीष तायल उपरोक्त द्वारा अपने मोबाईल फोन नम्बर को अपडेट कराकर शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 16.37 लाख रुपये ट्रांसफर /निकालने बारे दी थी। जिसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा, पलवल द्वारा अमल में लाई गई तथा दिनांक 08.02.2021 को जांच रिपोर्ट में मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की गई । जिस पर दिनांक 09.02.2021 को थाना कैम्प पलवल में सम्बन्धित धाराओं में एक मुकदमा दर्ज रजिस्टर किया गया । जिसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा, पलवल द्वारा की गई । तत्पश्चात मुकदमा की तफ्तीश उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार सहायक उप निरीक्षक उमर मोहम्मद, सी0आई0ए0 नूंह द्वारा अमल में लाई गई । दिनांक 19/20.08.2021 की रात्री को सहायक उप निरीक्षक उमर मोहम्मद, सी0आई0ए0 नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मैट्रो हस्पताल, फरीदाबाद से आरोपी आशीष तायल उपरोक्त को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की । आरोपी आशीष तायल उपरोक्त से मुकदमा के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की गई । आरोपी आशीष तायल उपरोक्त को आज नियमानुसार आदालत में पेश किया गया ।
Comments