होडल, डोरीलाल गोला आजादी के अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर वर्षभर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में राजकीय उच्च विद्यालय करमन खंड होडल में विज्ञान प्रदर्शनी, भारत में पैदा
हुए वैज्ञानिकों के बारे में जानकारी तथा विज्ञान विषय के प्रति विद्यार्थियों में रुचि पैदा करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मुख्याध्यापक श्रीचंद केन ने की जबकि संचालन विज्ञान अध्यापक गिरीश गौतम ने किया। इस अवसर पर मुख्याध्यापक श्रीचंद ने कहा कि वर्तमान में विद्यार्थियों को विज्ञान विषय का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि विज्ञान के द्वारा ही किसी भी राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है। उन्होंने वर्तमान भारत के विकास में विज्ञान विषय के योगदान पर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों की सराहना की। इस अवसर पर विज्ञान अध्यापक गिरीश गौतम ने बताया कि विद्यार्थियों में विज्ञान विषय को रुचिकर बनाने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर प्रवक्ता हरीश चन्द, विष्णु गौड़, मिडिल हैड़ जगदीश चन्द, अध्यापक बीरेन्द्र कुमार, भजन लाल, धर्मेंद्र आदि मुख्य रूप उपस्थित थे। प्रदर्शनी में गौतम, धीरज, आजाद, दीपक, प्रिया, मधु, तनु, रितेश, रजनी केशव, योगेश, संदीप, तथा धर्मेन्द्र आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया।
Comments