चिंत मंदिर पर महाराज बलराम नाथ की मूर्ति की गई स्थापित

Khoji NCR
2021-08-19 11:39:54

होडल, डोरीलाल गोला चौबीसी चिन्तनाथ मंदिर होडल पर सर्व समाज होडल चौबीसी द्वारा श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन विशाल भंडारे के साथ हुआ। इस अवसर पर योगी बलराम नाथ महाराज की मूर्ति की

्थापना भी की गई। श्रीमद् भागवत कथा का वाचन पं. धर्मपाल शांडिल्य सतुआ गढी द्वारा किया गया। इस अवसर पर होडल विधायक जगदीश नायर के सुपुत्र राहुल नायर, समाजसेवी हरीसिंह सौरोत, उदय सिंह सौरोत, सतवीर नंबरदार, मेजर नंबरदार, दीपक नंबरदार, लखविंदर प्रधान अनाज मंडी, विनय, शिवराम, टेका, शीशपाल, वीरेंद्र पार्षद, रणबीर नंबरदार, जगदीश मेंबर, तुलसीराम प्रचारी, उदयभान, कुलदीप, दाताराम, पप्पू थानेदार, रतन सिंह ठेकेदार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभी वक्ताओं ने महाराज बलराम नाथ की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा की संत किसी जाति विशेष का नहीं होता है। वह संपूर्ण समाज को अपने पुण्य कार्यों के द्वारा लाभान्वित करता है। महंत बलराम नाथ ने इस मंदिर की जो सेवा की वह अतुलनीय है। उनके कार्यकाल में यहां बहुत ही धार्मिक तथा विकास कार्य संपन्न हुए। इस अवसर पर लोक कलाकार पवन डागर द्वारा देशभक्ति व धार्मिक ग्रामीणों के माध्यम से मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन योगेश सौरोत द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के महंत गिरधारी नाथ योगी महाराज द्वारा की गई। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा व्यवस्था में विशेष सहयोग आकर्षक का केंद्र रहा।

Comments


Upcoming News