मंदिर के महंत की निर्मम हत्या, पुलिस की दो टीमें जूटी हत्यारों की तलाश में

Khoji NCR
2021-08-19 11:38:35

होडल, डोरीलाल गोला बंचारी डाडक़ा रोड स्थित कोरला वाले मंदिर के महंत की बुधवार देर रात अज्ञात हत्यारों ने निर्मम हत्या कर दी। महंत की हत्या के बाद हत्यारों ने शव को जलाने का भी प्रयास किया। सूच

ा मिलते ही होडल डिएसपी दिनेश यादव पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्स्पर्ट कि टीम को भी मौके पर बुला लिया। पुलिस ने महंत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस ने मृतक महंत के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह गांव के लोगो ने बंचारी - डाडक़ा रोड स्थित एतिहासिक कोरला मंदिर के महंत चरण गिरी का शव मंदिर में जमीन पर खून में लथपथ व जली हुई अवस्था में देखा। महंत की हत्या की सूचना गांव में आग की तरह फ़ैल गई। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही होडल डिएसपी दिनेश यादव पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि महंत चरण गिरी 2007 से मंदिर पर रह रहे है। उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात महंत से एक अन्य महाराज मिलने के लिए आए थे। महंत ओर महाराज के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी भी हो रही थी। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि महंत से देर रात तीन - चार लोग मिलने भी आए थे। पुलिस व ग्रामीणों ने महंत की हत्या की सूचना महंत के परिजनों को यूपी के गांव कामर में भी से दी। पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्स्पर्ट की टीम को भी मौके पर बुला लिया। पुलिस ने महंत के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में डिएसपी दिनेश यादव का कहना है कि महंत के हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीम बनाई गई है। मृतक महंत के सिर पर चोट व जलने के निशान है। महंत के हत्यारे जल्दी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Comments


Upcoming News