कोरोना के चलते बेरोजगार हुए लोगों के लिए अन्न वितरण योजना सरकार का ऐतिहासिक कदम - उपायुक्त ने जिला स्तरीय अन्न वितरण समारोह का रिबन काटकर किया शुभारंभ - फिरोजपुर नमक गांव के लोगों ने पगड़ी पह
ाकर उपायुक्त व एसडीएम नूंह सलोनी शर्मा का किया स्वागत नूंह , 19 अगस्त : जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई अन्न वितरण उत्सव योजना से गरीब व्यक्तियों की अन्न की समस्या दूर हुई है । सरकार ने अन्न उत्सव योजना के माध्यम से प्रत्येक गरीब व्यक्ति को 5 किलोग्राम अन्न उपलब्ध करवाकर ऐतिहासिक कार्य किया है । इस अन्न वितरण उत्सव योजना के माध्यम से सरकार की मंशा है कि कोई व्यक्ति बिना अन्न के न रहे और उसे भरपेट भोजन मिल सके। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह फिरोजपुर नमक गांव में आयोजित जिला स्तरीय अन्न वितरण उत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे । उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ रिबन काट कर किया । ग्रामीणों ने उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह व एसडीएम नूंह सलोनी शर्मा का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया । उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संकट के चलते इस समय में इस तरह की राहत प्रदान करना बहुत जरूरी है। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह पहल की है। सरकार ने जिस तरह से आमजन की इस परेशानी को समझा है, निश्चित तौर पर इसका फायदा लोगों को मिल रहा है और नवंबर तक मिलता रहेगा। गांव फिरोजपुर नमक के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा राज्य स्तरीय अन्न वितरण समारोह में दिए संबोधन को सुना । इस अवसर पर ग्रामीणों ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन को भी सुना । उपायुक्त ने कहा कि अन्न के बिना कोई भी वंचित न रहे इसी को देखते हुए सरकार ने आमजन की चिंता करते हुए अन्न उत्सव की शुरूआत की है। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य के नाम पर 5 किलो गेंहू दिया जा रहा है। यदि किसी परिवार में पांच सदस्य हैं तो उस परिवार को 25 किलोग्राम गेंहू दिया गया है। कोरोना के चलते जो लोग बेरोजगार हुए हैं और अन्न का प्रबंधन नहीं कर पाए, उनके लिए यह योजना बहुत मायने रखती है। इस योजना के तहत आगामी नवम्बर तक गेंहू लिया जा सकेगा। सरकार ने कोई भी खाने से वंचित न रहे, का पालन करते हुए इस योजना को लागू किया है। 4 लाख 90 हजार 745 थैलों का होगा वितरण : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने अन्नपूर्णा उत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि 18 व 19 अगस्त को दोनों दिन जिला में राशन डिपो पर कुल 4 लाख 90 हजार 745 थैलों में राशन का वितरण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत किया जाएगा जिसमें से 5 किलोग्राम के 73 हजार 189 थैलों में तथा 10 किलोग्राम के 4 लाख 17 हजार 556 थैलों में राशन पात्र लोगों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार का संकल्प है कि हर परिवार सशक्त हो, संपन्न हो और संकट के समय में भी निश्चिंत हो, ऐसे में सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराने में अपना दायित्व निभा रही है। उन्होंने कहा कि आज 19 अगस्त को नूंह जिला के सभी राशन डिपो पूरे दिन खुले रहेंगे तथा लाभार्थियों को सुचारू रूप से राशन वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। आपदा के दौर में कोई भूखा न रहे इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान है। अन्न उत्सव में गेंहू वितरण के बाद लाभार्थी महिला मोहम्मदी , सानिया व आयशा ने बताया कि कोरोना की महामारी में उनके परिवार को भोजन की व्यवस्था करने में समस्या हो रही थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा चलाई गई अन्न उत्सव योजना के तहत अब हमें समय पर भोजन मिल रहा है । यह राहत उनके लिए बहुत बड़ी सौगात है। एक अन्य लाभार्थी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गरीबों की सुध लेने के लिए खूब दुआंए देते हुए कहा कि उनके परिवार में छ: सदस्य हैं और कमाने के सीमित साधन होने के कारण अब की बार उन्होंने गेंहू के सीजन में गेंहू भी नहीं लिये हैं। उन्हें 30 किलो गेंहू मिला है, इसके लिए उन्होंने सरकार का बार-बार धन्यवाद किया है। जिला स्तरीय अन्य वितरण समारोह में उपस्थित लोगों को अन्न उत्सव से जुड़ी वीडियो भी दिखाई गई और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश भी सुनवाया गया।
Comments