केंद्र सरकार की अन्नपूर्णा योजना से करोड़ों परिवार हुए लाभांवित : मनीष जैन

Khoji NCR
2021-08-19 10:41:37

: भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने अन्नपूर्णा उत्सव के दूसरे दिन लाभार्थियों को मुफ्त अनाज वितरण कर किया योजना का शुभारंभ। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका । अन्नपूर्णा उत्सव के दू

रे दिन बृहस्पतिवार को भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने वार्ड छह स्थित राशन डिपो पर लाभार्थियों को मुफ्त अनाज के थैले वितरित कर योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ नायब तहसीलदार अशोक खुराना, खाद्य आपूर्ति अधिकारी अशोक रोहिल्ला, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, योजना के मंडल संयोजक शिवा सोनी , जिला उपाध्यक्ष ओबीसी रमेश आर्य मुख्य रूप से मौजूद रहे। अन्नपूर्णा योजना का उद्घाटन करने के उपरांत भाजपा नेता मनीष जैन ने कहा केंद्र की यह योजना गरीबों के लिए कारगर साबित हो रही है। कोविड-19 के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरूआत की थी। इस योजना के तहत एएवाई, बीपीएल और ओपीएच कार्ड धारकों को इस महामारी के दौर में प्रति सदस्य पांच किलोग्राम गेहूं मुफ्त दिया जा रहा है। उन्होंने कहा हमारी सरकार अंत्योदय की भावना से योजना को मूर्त रूप देकर जरुरतमंद व गरीबों की मदद कर रही है। उन्होंने बताया कि योजना को पारदर्शिता से सिरे चढ़ाने के लिए सरकार ने विधानसभा स्तर पर संयोजक व वालंटियर नियुक्त किए हैं। इनकी देखरेख में जरुरतमंदों को राशन वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव के अंतर्गत प्रदेश के सभी 10 हजार राशन डिपो पर 10 किलोग्राम के 55 लाख व पांच किलोग्राम के 13 लाख थैले लाभार्थियों को वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने किसानों व गरीबों की आर्थिक स्थिति सुधारने की दिशा में अनेकों ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। किसान हित में तीन कृषि विद्येयक और बेसहारा और बेघर लोगों के लिए आवास योजना बनाकर सरकार ने उन्हें सशक्त और मजबूत बनाने का जो संकल्प उठाया है। उससे देश के करोड़ों किसान व गरीब लाभांवित हुए हैं। मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस दो दिवसीय योजना का आज सफलतापूर्वक समापन देख सभी को खुशी हो रही है। इस योजना को सफल बनाने के लिए तमाम सरकारी तथा गैरसरकारी संगठनों तथा स्वयंसेवियों का भरपूर सहयोग रहा है। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री रमेश आर्य, मंडल महामंत्री तिलक सोनी, इशू राजा, हितेश कुमार, डिपो धारक उमर मोहम्मद , तारीफ, प्रेम योगी, बिसराम प्रजापति , बिजेंदर , गगन शेखावत, भाजपा पदाधिकारी सहित काफी लोग उपस्थित रहे। चित्र परिचय : अन्नपूर्णा उत्सव योजना के तहत जररुतमंदों को राशन वितरण करते हुए भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन व अन्य।

Comments


Upcoming News