खोजी/सुभाष कोहली कालका। पुलिस स्टेशन कालका में जनसुविधाओं के न होने से वहां पर जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। देखा गया है कि पुलिस स्टेशन में बाहर से जाने वाले शिकायतकर
ताओं के लिए न तो पीने के पानी की सुविधा है और न ही शौचालय की व्यवस्था। लोगों को पीने के पानी की प्यास बुझाने के लिए रोड पार करके दुकानों पर जाना पड़ता है। पुलिस स्टेशन परिसर में शौचालय के न होने से लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में लोगों का पुलिस स्टेशन में किसी न किसी कारण से जाना पड़ता है। स्थानीय समाजसेवी एवं शहरवासी सुरेंद्र सिंह, सुभाष चंद्र, चन्द्रकान्त शर्मा, कृष्णा राणा, संगीता चौधरी, गुलशन राय, नरेंद्र डोगरा, संजय, अशोक कुमार बेदी, राज ठाकुर, विपुल मंगला आदि की पुलिस व स्थानीय प्रशासन से अपील है कि जनहित में पुलिस स्टेशन परिसर में एक वाटर कूलर का प्रबंध करवाया जाए, साथ ही शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाए, ताकि पुलिस स्टेशन जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
Comments