लंदन, । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने अपनी टीम को एक जबरदस्त सलाह भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले दी है, लेकिन उनकी सलाह में से सिर्फ एक ही विकल्प को चुना
या है। पीटरसन ने घरेलू टीम प्रबंधन से अंतिम एकादश में बड़े पैमाने पर बदलाव करने को कहा है। लार्डस टेस्ट के पांचवें दो ही सत्रों में इंग्लैंड की पूरी टीम ढेर हो गई थी और इस तरह इंग्लैंड सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई। केविन पीटरसन ने बुधवार को अपने ब्लाग में लिखा, "मैं तीसरे टेस्ट के लिए बड़े पैमाने पर बदलाव की वकालत करता हूं। वे लार्डस में पांचवें दिन की तरह बल्लेबाजी करने वाले लाइन-अप से बदतर नहीं हो सकते हैं, जो पूरी तरह से नाकाम रहे।" पीटरसन ने ये भी बताया है कि वे किन खिलाड़ियों को तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में चाहते हैं। हालांकि, जिन विकल्पों के बारे में पीटरसन ने बात की है, उनमें से सिर्फ एक ही खिलाड़ी को टीम में चुना गया है। पीटरसन ने इंग्लिश टॉप आर्डर का मजाक उड़ाते हुए कहा, "मैं इस समय शीर्ष तीन को गेंदबाजी करा सकता हूं और बहुत कम दबाव में आ सकता हूं, जबकि मेरी उम्र 41 साल है। भारत का कोई भी गेंदबाज वास्तव में किसी भी नुकसान के बारे में चिंतित नहीं है।" दरअसल, पीटरसन चाहते हैं कि इंग्लिश टीम प्रबंधन डाविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन और हैरी ब्रुक के साथ खेले, जो सभी सीमित ओवरों के विशेषज्ञ हैं और वे बड़ा फर्क डाल सकते हैं। उधर, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही तीसरे टेस्ट के लिए टीम की घोषणा कर दी है और तीन में से केवल एक बल्लेबाड डाविड मलान को ही टीम में शामिल किया है। हालांकि, डाविड मलान के टेस्ट करियर की बात करें तो ये सुनहरा नहीं रहा है, लेकिन वे सीमित ओवरों की क्रिकेट में टॉप क्लास बैट्समैन रहे हैं और इसी वजह से उनको टेस्ट टीम में जगह दी गई है। तीसरा टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 25 अगस्त से होने वाला है।
Comments