नूह डालसा की तरफ से यासीन मेव डिग्री कॉलेज में किया पौधा रोपण

Khoji NCR
2021-08-18 11:14:35

ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। आज बुधवार को यासीन मेव डिग्री कॉलेज में सौ पौध लगाये गए और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम प्रतीक जैन ने कहा पर्यावरण संरक्षण करना हम सबकी नैतिक जिम

मेदारी है। पर्यावरण के बिना जीवन असंभव है। इसलिए सभी को मिलकर पर्यावरण को बचाए रखने के प्रयास करने होंगे।आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करने के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। आज यासीन मेव डिग्री कॉलेज में विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव व सीजेएम प्रतिक जैन ने पौधारोपण भी किया। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधारोपण करें तथा लगाए गए पौधों की देखभाल भी करें ताकि ये पौधे पेड़ बनें और पर्यावरण संरक्षण में सहायक हो सकें। इस मौके पर डालसा के सीजेएम प्रतीक जैन, यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूह के प्रिंसिपल,बीओ, फिरोजपुर झिरका, पैनल एडवोकेट ताहिर हुसैन शिकरावा, कॉलेज के स्टूडेंट मौजूद रहे

Comments


Upcoming News