खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह सरदार गुरुमुख सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल नूंह के मैनेजर सरदार जी एस मलिक ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घासेड़ा की टीम को आज गांव घासेड़ा पहुंचकर सम्मानित करके अपना आशीर्वाद दिया। विदित हो कि जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां हमेशा से ही एसजीएस स्कूल नूंह में होती रही हैं। 10 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल के अवसर पर सरदार जी एस मलिक ने कहा कि यदि टीम घासेड़ा प्रथम स्थान पर आती है तो मैं स्वयं घासेड़ा विद्यालय पहुंचकर इन बच्चों को सम्मानित करूंगा। उन्होंने अपने दिए गए वचन को अक्षरशः साबित करते हुए आज सुबह प्रार्थना के अवसर पर न केवल कार्यक्रम को पुनः सुना बल्कि ₹21000 की नकद राशि देकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया साथ ही सभी प्रतिभागी बच्चों के लिए अपनी तरफ से मिठाई खिलाई और सभी विद्यालयों को अपनी तरफ से स्वतंत्र दिवस समारोह का स्मृति चिन्ह बनवा कर भेंट करने का वायदा भी किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी,इतिहास प्राध्यापक व जिला एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक श्री अशरफ मेवाती को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांधीग्राम घासेड़ा का नाम जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए डॉक्टर रफीक अहमद एवं अन्य बुजुर्गों ने माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। पारितोषिक वितरण करने से पूर्व सभा को संबोधित करते हुए श्री जी एस मलिक ने कहा कि यदि ये विद्यार्थी किसी भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे तो इनका सारा खर्च में अपने निजी कोष से वहन करूंगा। उन्होंने इस अवसर पर नीलोखेड़ी में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव 2019 में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घासेड़ा की टीम को भी अलग से ₹5500 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। गांव की सरदारी और प्रधानाचार्य राजेश कुमार व प्राध्यापक रविशंकर ने हरियाणा की शान व परंपरागत सम्मान पगड़ी पहनाकर मलिक साहब का स्वागत किया। इस अवसर पर मलिक साहिब ने एनटीएससी के लिए सुपर हंड्रेड क्वालीफायर 3 विद्यार्थियों मोहम्मद राशिद, मोहम्मद कैफ व रिजवाना को भी लेखनी का पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्राध्यापक नेत्रपाल,अजेंद्र सिंह, ममता,मनीषा, अंजू, गायत्री देवी,मुख्य अध्यापक जसवंत यादव,अध्यापक अशोक कुमार, इमरान खान, डीपी राम अवतार व विद्यालय स्टाफ तथा डॉक्टर रफीक अहमद सहित गांव के अनेक सरदार एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित थे। घासेड़ा गांव की तरफ से डॉक्टर रफीक अहमद ने तथा स्कूल की तरफ से अंग्रेजी प्राध्यापक श्री रविशंकर ने मलिक साहब का विद्यालय पधारने पर धन्यवाद व्यक्त किया।
Comments