यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूह में ग्रास रूट पर कैंप का आयोजन किया गया: सीजेएम प्रतीक जैन

Khoji NCR
2021-08-18 10:58:18

ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। बुधवार को यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूह में ग्रास रूट पर कैम्प का आयोजन किया। जिसमें पैनल एडवोकेट ताहिर हुसैन शिकरावा व यासीन मेव डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल व कॉलेज

े छात्र व स्टॉप मौजूद रहे। डिस्ट्रि्टिक लीगल सर्वििस अथॉरिटी के सीजेएम प्रतीक जैन कहा कि जन जागरूकता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि अपने अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा करनी है। जब तक हम अपने अधिकारों के बारे में जानकारी नही होगी तो हम आगे नही बढ़ सकते है। गरीब परिवार वालो के लिए डालसा हर समय सहायता करता है। अगर किसी गरीब परिवार को वकील की जरुरत है तो डालसा उसके लिए फ्री वकील देता है। किसी भी व्यक्ति से पैसा नही लिया जाता है। उन्हें केवल एक एप्लिकेशन लिख कर देनी होती है। अगर व पढ़ा-लिखा नही है तो हमारे पीएलवी दुवारा उसकी एप्लिकेशन को लिखने में सहायता करता है। पैनल एडवोकेट ताहिर हुसैन शिकरावा ने हालसा, नालसा स्कीम के बारे में बारीकी से सभी को समझाया और बताया कि जैसे बुढ़ापा पेंशन,विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन,योजना, मजदूर कार्ड के बारे में बताया। और किसी भी सहायता के लिए डालसा का हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी लोगो को जगरुख किया। इस मौके पर डालसा के सीजेएम प्रतीक जैन, पैनल एडवोकेट ताहिर हुसैन शिकरावा, बीओ इंद्रजीत फिरोजपुर झिरका, यासिन मेव डिग्री कॉलेज नूह के प्रिंसिपल व स्टाफ़ मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News