जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने सामूहिक हमला करके मारपीट करके चोट पंहुचाने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार । थाना केयूके पुलिस ने सामूहिक हमला करके मारपीट करके चोट पंहुचाने के आरोप में श्याम सुंद
पुत्र जय भगवान वासी दीदार नगर थानेसर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मु.) श्री सुभाष चन्द्र ने दी। जानकारी देते हुए श्री सुभाष चन्द्र ने बताया कि दिनांक 23 जुलाई 2021 को योगेश कुमार पुत्र श्री गोवर्धन वासी दीदार नगर ने थाना केयूके पुलिस को दिये अपने ब्यान में बताया कि उसकी नरकातारी रोड पर सैलून की दुकान करता है। उनके पडौस में रहने वाला कृष्ण उर्फ काला पुत्र जयभगवान अपने घर के सामने गली में करीब 15/16 गायें बाँधकर रखता है। जिससे आस-पास रहने वाले लोगो को परेशानी होती है। उन्होंने इस बारे कई बार कृष्ण और उसके परिवार वालो को समझाया था। जो उनके कहने पर भी कृष्ण उर्फ काला ने गायों को वहां से हटाने से मना कर दिया। जिसपर आसपास के लोगो ने मिलकर कृष्ण व उसके परिवार वालो के खिलाफ गली में गायो को बाँधने को लेकर उच्च अधिकारियो को शिकायत भी दी थी । दिनांक 22 जुलाई 2021 को समय करीब 4 बजे शाम को वह, उसकी माता कमला देवी उसका पडौसी दिनेश व अन्य पडौसी कृष्ण के घर के सामने गली में मौजूद थे जहाँ पर कृष्ण,उसका भाई श्याम, उसका लडका दिनेश व उसकी माता भी खडे हुए थे। कृष्ण उर्फ काला ने तहस में आकर गाली देते हुए कहा कि हम अपनी गायो को यही पर बाँधेगे तुमने हमारे परिवार के खिलाफ गायो बारे जो शिकायत की थी आज उसका मजा चखातें हैं। कृष्ण उर्फ काला ने ईट उसकी माता के सिर पर मारी। उसके बाद श्याम ने भी ईट दिनेश के सिर पर मारी। उसके बाद कृष्ण के लडके दिनेश व कृष्ण की माता ने ईट रोडे उठा कर उनकी तरफ जान से मारने की नियत से फैंके। जो उसकी माता कमला देवी को सिर में व शरीर के अन्य हिस्सो पर ईटों से चोटें लगने से मौका पर बेहोस हो गई। झगडे का शोर सुनकर काफी लोग इकट्ठा हो गये जिनको देखकर वह जान से मारने की धमकी देकर मौका से फरार हो गये । उसकी माता को इलाज के लिए एलएनजेपी हस्पताल कुरुक्षेत्र दाखिल करवाया । जिसके ब्यान पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक वजीर सिंह को सौंपी गई। दिनांक 17 अगस्त 2021 को उप निरीक्षक वजीर सिंह, महिला हवलदार सुमन देवी, सतीश कुमार की टीम ने आरोपी श्याम सुंदर पुत्र जय भगवान वासी दीदार नगर थानेसर को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से
Comments