होडल, डोरीलाल गोला भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से गांव बंचारी के निकट बनाए गए पुल पर लगी स्ट्रीट लाइटें शोपीस बनकर रह गई है। एनएचएआई प्रशासन द्वारा पुल के उपर लगाई गई
्ट्रीट लाइटें पुल बनने के बाद एक बार भी शुरू नहीं हुई है। इन स्ट्रीट लाइटों में बिजली का कनेक्शन तक नहीं किया गया है जिससे की इन्हें जलाया जा सके। पुल के उपर लगी स्ट्रीट लाइटें ना जलने के कारण सांय ढलते ही पुल पर पूरी तरह से अंधेरा छा जाता है और ग्रामीणों को हमेशा दुर्घटना व लूटपाट का भय सताता रहता है। गांव बंचारी के ग्रामीणों ने स्थानीय क्षेत्रीय विधायक जगदीश नायर से लिखित शिकायत पर इन स्ट्रीट लाइटों को जलवाने की मांग की है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रशासन जनता से रोड टैक्स के नाम पर मनचाही वसूली कर रहा है, लेकिन जनता को सुविधा देने में पूरी तरह से जीरो साबित हो रहा है। एनएचएआई द्वारा लगभग साल भर पहले गांव बंचारी के निकट पुल का निर्माण कराया गया था। उस पुल पर लगने वाली स्ट्रीट लाइटें पुल बनने के बाद से ही शोपीस बनी हुई हैं। साल भर बीतने के बावजूद भी हाइवे प्रशासन ने पुल के उपर लगी उन स्ट्रीट लाइटों में बिजली के कनेक्शन तक नहीं किए है जिसके कारण वह लाइटें हमेशा बंद रहती हैं। गांव बंचारी निवासर पूर्व सरपंच भुपराम, विष्णु पंडीत, मोहन श्याम, महिपाल पुजारी, कुलदीप पुजारी, सबरजीत, पूरन लाल भारद्वाज, रतीराम, जलराम के अलावा अन्य ग्रामीणों का कहना है कि हाइवे पुल पर लगी स्ट्रीट लाइटें ना जलने के कारण सांय ढलते ही पुल पर अंधेरा छा जाता है। पुल पर अंधेरा होने के कारण कई बाद बदमाश वाहन चालकों से लूटपाट भी कर चुके हैं। इसके अलावा ग्रामीणों को यहां हमेशा दुर्घटना का खतरा मंडराता रहता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंधेरा होने के बाद पुल की ओर जाते तक नहीं हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पुल के उपर लगी स्ट्रीट लाइटें ना जलने के कारण कई लाइटें टूट भी चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार हाइवे व प्रशासनिक अधिकारी के कार्यालयों में लिखित शिकायत देकर इन स्ट्रीट लाइटों को शुरू कराने की मांग की है, लेकिन कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। प्रशासनिक अधिकारियों की इस ओर अनदेखी को देख उन्होंने क्षेत्रीय विधायक जगदीश नायर से इन स्ट्रीट लाइटों को जलवाने की मांग की है। इस मामले में विधायक जगदीश नायर का कहना है कि उन्होंने हाइवे प्रशासन से बातचीत की है जल्दी इन स्ट्रीट लाइटों को दुरूस्त कराकर शुरू कराया जाएगा।
Comments