होडल, डोरीलाल गोला प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत होडल उपमंडल में दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव का बुधवार को शुभारंभ किया गया। इस उत्सव में डिपो होल्डरों के माध्यम से प्रत्ये
गरीब पात्र को सरकार की ओर से पांच किलोग्राम गेंहू थैलों में नि:शुल्क वितरित किया गया। इसके अलावा सभी डिपो पर अन्न वितरण के साथ-साथ वैक्सीनेशन शिविर भी लगाए जा रहे हैं जिससे की कोई वैक्सीन से अछुता ना रहे। जिला उपायुक्त द्वारा नियुक्त की गई टीम भी डिपो पर पहुंचकर लोगों में राशन वितरण प्रणाली का जायजा ले रहे हैं। खादय आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने जानकारी में बताया कि प्रधानमंत्री की गरीव कल्याण योजना प्रदेश में दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव के रूप में मनाई जा रही है। इस उत्सव में बुधवार व गुरूवार को गरीब डिपो पर परिवार के प्रत्येक सदस्य को पांच किलोग्राम गेंहू सरकार द्वारा भेजे गए थैलों में नि:शुल्क दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि होडल उपमंडल में ग्रामीण व शहरी 49 डिपो धारक है। उपमंडल में 72 हजार 787 परिवार पर यूनिट को पांच किलो गेंहू सरकार की ओर से नि:शुल्क दिया जा रहा है। जिला उपायुक्त पलवल की ओर से हर डिपो पर एक टीम गठीत की गई है जिनकी निघरानी में गेंहू वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीव कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार का एक ही उद्देश्य है कि कोई भी गरीव भुखा ना सोए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की यह योजना वर्ष 2020 कोविड-19 से ही चलती आ रही है जिसमें हर गरीब पात्र व्यक्ति को नि:शुल्क गेंहू वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डीपो पर गेंहू के साथ-साथ लोगों को वैक्सीन भी लगाई जा रही है जिससे की वह सुरक्षित रहें। संतोष कुमार ने बताया कि गुरूवार को होडल एसडीएम बकील अहमद के साथ डीएफएससी नरेंद्र सहरावत, सहायक विनय मुदगल व अन्य अधिकारी होडल उपमंडल के डिपो धारकों का मौका मायना कर अन्नपूर्णा उत्सव मनाएंगे।
Comments