राज्य निर्वाचन आयुक्त सेवानिवृत्त आईएएस धनपत सिंह ने लिया पंचायती चुनाव की तैयारियों का जायजा

Khoji NCR
2021-08-18 10:25:56

जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने पंचायती राज चुनाव के बारे बैठक में दी जानकारी नूंह , 18 अगस्त : प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त सेवानिवृत्त आईएएस धनपत सिंह ने जि

ा नूंह में आगामी पंचायती राज चुनाव पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए जिला के प्रशासनिक अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए । राज्य निर्वाचन आयुक्त सेवानिवृत्त आईएएस धनपत सिंह बुधवार को लघु सचिवालय स्थित वीडियो कांफ्रेंस हाल में आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि जिला नूंह में जिला परिषद के कुल 25 वार्ड हैं, जिला की 7 पंचायत समितियों में 188 वार्ड हैं तथा जिला की सभी 325 पंचायतों में पंचों के लिए 3506 वार्ड है । उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए जिला में 1142 पोलिंग स्टेशन हैं तथा जिला परिषद सदस्यों , पंचायत समिति सदस्यों तथा पंचों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण की जा चुकी है । उन्होंने कहा कि जिला में पंचायती राज चुनाव पूर्ण पारदर्शिता व शांति पूर्वक संपन्न करवाए जाएंगे । इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ,अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका , एसडीएम नूंह सलोनी शर्मा , नगराधीश जयप्रकाश , सीईओ जिला परिषद गजेंद्र सिंह , एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा , एसडीएम फिरोजपुर झिरका रणवीर सिंह, एसडीएम तावडू डा. नरेश, तहसीलदार तावडू शालनी लाठर, व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे । फोटो कैप्शन : प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त सेवानिवृत्त आईएएस धनपत सिंह लघु सचिवालय के विडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में आगामी पंचायती राज चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए साथ में है जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ।

Comments


Upcoming News