हथीन/माथुर : बराय क्राइम गश्त पडताल के दौरान एवीटी स्टॉफ की टीम ने बीती रात्रि को मुखबिर की सूचना पर अंधरौला-मानपुर रोड पर नाकाबंदी कर एक शराब तस्कर को कार में अवैध शराब ले जाते हुए गिरफ्तार कि
या है। यह जानकारी देते हुए एवीटी स्टॉफ के इंचार्ज वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि स्टॉफ के हैडकांस्टेबल सहूद टीम के साथ अंधरौला गांव में बराय क्राइम गश्त पडताल पर मौजूद थे कि रात्रि करीब पौने 12 बजे मुखबिर ने सूचना दी कि औरंगाबाद निवासी सुखबीर अवैध शराब बेचने का धंधा करता है, जोकि अपनी ईटोज कार में अवैध शराब भरकर हथीन की तरफ से अपने गांव जाएगा। सूचना मिलने पर टीम ने अंधरौला मानपुर रोड पर नाकाबंदी कर दी। नाकाबंदी के कुछ ही देर पश्चात स्टॉफ की टीम ने उक्त ईटोज कार को आता हुआ देखा और उसे रूकने का इशारा किया। चालक ने गाडी को रोका तो उसे चैक करने पर उसकी पिछली सीट पर 4 पेटी बीयर मार्का किंगफिशर व डिग्गी में दो पेटी ऑफिसर च्वाईस ब्लू तथा एक पेटी ऑफिसर च्वाईस ब्लू अध्धा बरामद हुई। पूछताछ में चालक ने अपना नाम सुखबीर निवासी औरंगाबाद बताया। जब उससे बरामद शराब का कोई लाईसैंस या परमिट के बारे में पूछा तो वह नहीं दिखा पाया। जिस पर हैडकांस्टेबल सहूद ने आरोपी को कार व अवैध शराब सहित काबू कर उसके खिलाफ हथीन थाना में एक्ससाईज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं इस मामले की जांच हैडकांस्टेबल मुनफेद को सौंपी गई है। जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल मुनफेद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से शराब के स्त्रोत के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी कि यह कहां से शराब लाया था और कब से इस अवैध धंधे में लगा हुआ है।
Comments