हथीन/माथुर : इलाके की सडकों पर अधिकांश हाईवा डम्फरों को बिना नम्बर प्लेट अथवा नम्बर प्लेटों पर ग्रीस व मिटटी लगाकर सरेआम चलते हुए देखा जा सकता है। तेज गति और तेज प्रेसर होर्न के साथ इनके वाहन च
ालक हथीन इलाके की सडकों पर ही नहीं बल्कि जिला मुख्यालय की सडकों पर भी धडल्ले से बेखौफ होकर इस प्रकार चलते हैं, जैसे कि उन्हें किसी का कोई भय नहीं है। दुर्भाग्यवश यदि ऐसे वाहन से कोई दुर्घटना हो जाए तो उसका नम्बर नोट नहीं किया जा सकता है और वाहन चालक आसानी से दुर्घटना कर फरार होने में कामयाब हो जाता है। ऐसे ही लापरवाह चालक जानबूझ कर हाईवा डम्फरों के नम्बर प्लेटों पर ग्रीस अथवा मिटटी लगाकर नम्बरों को ढककर चलाते हैं, ताकि दुर्घटना होने पर वे आसानी से फरार हो सकें। ताज्जुब की बात तो यह है कि ऐसे वाहन जिला मुख्यालय की सडकों पर बेखौफ होकर चल रहे हैं, जबकि वहां पर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से लेकर जिले के अन्य उच्चाधिकारी तक बैठते हैं। ऐसे वाहन चालकों के द्वारा इस प्रकार बेखौफ होकर वाहन चलाए जाने से सम्बंधित विभाग की कार्यप्रणाली पर भी प्रसन्न चिन्ह लगना स्वभाविक है। लोगों की मांग है कि ऐसे वाहन चालकों पर सम्बंधित विभाग सख्ती से अंकुश लगाए।
Comments