अतिरिक्त उपायुक्त ने किया ने डिपों का औचक निरिक्षण:- नूंह 17 अगस्त : अतिरिक्त उपायुक्त एवं अन्नपूर्णा उत्सव की नोडल अधिकारी सुभिता ढाका ने आज जिले के कई डिपों पर जाकर औचक निरिक्षण किया। उन्हों
ने निरिक्षण के दौरान राशन की गुणवत्ता व तोल आदि का जायजा लिया। उन्होंने सभी डिपों धारकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि सरकार द्वारा जारी किए बैगों में ही राशन वितरित किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी डिपों होल्डर पर गलत राशन की शिकायत व खराब राशन की शिकायत आती है तो तुरंत प्रभाव से जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश सरकार ने कहा है कि इस कोरोना काल में कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा ना सोए उसके यह योजना शुरु की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 18 व 19 अगस्त को प्रत्येक राशन डिपो पर अन्नपूर्णा उत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन की सभी तैयारियां जोरों पर हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान प्रत्येक राशन डिपो पर कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम व 10 किलोग्राम के बैग में परिवार के प्रत्येक सदस्य के हिसाब से 5 किलोग्राम गेहंू मुफ्त में वितरित किए जाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी डिपों धारकों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी अपने डिपों पर डिस्पेल की रिपोर्ट लगाकर रखें कि कितनी मात्रा में उनके पास राशन आया है और कितने लोग इसके पात्र है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोगों की सूची को चैक किया जाएगा। एडीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड के कारण कोई भी परिवार भूखा न रहे इसके लिए नवम्बर 2021 तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की है। कोविड में सुधार होने पर लोगों में उत्साह बढ़े इसके लिए प्रदेश में 18 व 19 अगस्त को अन्नापूर्णा उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय उत्सव के दौरान बीपीएल, एएवाई, ओपीएच राशन कार्ड धारकों को जिला में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 4 लाख 90 हजार बैगों में मुफ्त अतिरिक्त 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य के हिसाब से वितरित किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका ने बताया कि जिला के सभी डिपो जिसमें 39 शहरी व 446 ग्रामीण क्षेत्र में है उन पर अन्नपूर्णा उत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह राशन पहले से ही दिए जा रहे राशन के अतिरिक्त दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत किसी भी राज्य व जिले का पात्र कार्ड धारक कहीं से भी राशन ले सकता है।
Comments