क्षेत्र की समस्याओं को खत्म करना ही पहली प्राथमिकता: एसडीएम मनीषा शर्मा

Khoji NCR
2021-08-17 12:35:21

पुन्हाना, कृष्ण आर्य शहर में गंदगी सहित अन्य समस्याओं को जड से खत्म करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी, जिसके लिए नगरपालिका के अधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर संबंधित

दिशा निर्देश दिए जाऐगें। उक्त जानकारी देते हुए नवनियुक्त उपमंडल अधिकारी मनीषा शर्मा ने प्रैसवार्ता करते हुए बताया कि शहर में लोगों की सबसे ज्यादा गंदगी की शिकायत मिली है, शहर में समय पर सफाई नहीं होने व सीवर लाइन गंदगी से भरे होने के कारण यहां गलियों में जलभराव ज्यादा देखने का मिलता है, जिसके लिए जनस्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर समस्या को जड से खत्म किया जाएगा। लोगों को पीने के पानी की समस्या को लेकर शहर में चल रहे अवैध कनेक्शनों पर पूरी तरह रोकथाम लगाकर प्रत्येक घर में जल जीवन मिशन के तहत पानी पहुंचाया जाएगा जिसके लिए जल्द ही जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर में अतिक्रमण की भी शिकायत आई है, जिसके कारण होडल-नगीना रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है, जल्द ही पुलिस प्रशासन को साथ लेकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। शहर व गांवों की किसी भी प्रकार की समस्यां को लेकर कोई भी व्यक्ति उनसे मिलकर शिकायत कर सकता है, जिसका समाधान कराने की पूरी कोशिश की जाएगी।

Comments


Upcoming News