हथीन/माथुर : दीपक गहलावत पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गदर्शन में जिला पलवल पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाया हुआ है, जिस कड़ी में थाना गदपुरी पुलिस ने एक आर
पी को गांजा सहित गिरफ्तार किया है। थाना गदपुरी प्रभारी डीएसपी शिवा अर्चन ने जानकारी देते हुए बताया कि मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध अभियान के मद्देनजर SI हनीश खान के नेतृत्व में गठित टीम गस्त काईम पडताल गांव पृथला एन0 एच-19 पर थे कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि पृथला गांव में लिंक रोड पर स्थित एक व्यक्ति परचून की दूकान पर मादक पदार्थ बेचता है, रेड की जाए तो मादक पदार्थ सहित काबू आ सकता है जिस सूचना पर टीम ने मुखबिर द्वारा बतलाई गई दुकान पर बैठे शख्स से पूछताछ की तो शक्स ने अपना नाम कुवरपाल पुत्र हेतराम निवासी गावं पृथला जिला पलवल बतलाया। जो शक्स ने अपनी दुकान की तलाशी राजपत्रित अधिकारी द्वारा लिखित मे अपनी इच्छा जाहिर की। जिस पर तहसीलदार रोहताश, डयूटी मजिस्टेट साहब की निगरानी पर उपरोक्त शक्स की दुकान की तलाशी ली तो दुकान के अंदर रखी पोलोथीन मे 10 पुड़िया गांजा बरामद हुई, जिनका ताराजू का इंतजाम करके तोला गया तो कुल बजन 125 ग्राम पाया गया। बरामदा गांजा को प्रमाण के तौर पर बजरिया फर्द द्वारा कब्जा पुलिस मे लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना गदपुरी में अभियोग अंकित किया गया। आरोपी को आज नियमानुसार पेश अदालत किया जायेगा।
Comments