पांच दिवसीय ऑनलाइन स्कूल हेल्थ वैलनेस एम्बेसडर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।

Khoji NCR
2021-08-17 12:02:52

चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।मंगलवार को पांच दिवसीय ऑनलाइन स्कूल हेल्थ वैलनेस एम्बेसडर ब्लॉक फिरोजपुर झिरका प्रोग्राम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी नूह सुरेश कुमार गोरिया ने किया तथा नगी

ा ब्लॉक की ट्रेनिंग का शुभारंभ डाइट प्रिंसिपल मालव नरेंद्र यादव जी ने किया। इस प्रोग्राम के स्टेट कोऑर्डिनेटर भ्रम प्रकाश यादव हैं, यह प्रोग्राम गेटी फिरोजपुर नमक प्रिंसिपल अब्दुल मजीद जी के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस प्रोग्राम के जिला समन्वय डॉ संजय कुमार प्रवक्ता जीव विज्ञान गेटी फिरोजपुर नमक है। यह प्रोग्राम जिले के सभी 378 स्कूलों में होना है। हर स्कूल से 2 अध्यापक को स्कूल हेल्थ वैलनेस एंबेस्डर के रूप में ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जानी है। ब्लॉक नगीना के 61 अध्यापक व ब्लाक फिरोजपुर झिरका के 50 अध्यापकों की पांच दिवसीय ऑनलाइन ट्रेनिंग हो रही है।यह प्रोग्राम दो विभागों का संगम है जिसमें स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग दोनों मिलकर इसे पूरा कर रहे हैं।इस प्रोग्राम का मॉनिटरिंग कार्य डॉ नेहा ए डी एच ओ अंबाला ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर रही है। इस प्रोग्राम में मास्टर ट्रेनर डॉ प्रमोद कुमार प्रवक्ता डाइट मालव व कुसुम मलिक प्रवक्ता रसायन शास्त्र राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय फिरोजपुर झिरका वह तकनीकी कोऑर्डिनेटर रवि यादव है। यह प्रोग्राम पूरे राज्य के डिस्ट्रिक्ट में कराया जा रहा है। इनमें से मेवात भी एक है इस प्रोग्राम में 11 मॉड्यूल हैं जिसमें लिंग समानता, जिम्मेदार नागरिक, इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग, स्वास्थ्य बढ़ना, न्यूट्रीशन हेल्थ एवं सेनिटेशन, इंटरपर्सनल रिलेशनशिप आदि विषयों को ऑनलाइन अध्यापकों को पढ़ाया जाएगा वह अध्यापक ऑनलाइन ट्रेनिंग लेकर के स्कूल के बच्चों को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों के बारे में, योगा के फायदे के बारे में जागरूक करें, इस ट्रेनिंग में नगीना ब्लॉक से राजकुमार मुख्य अध्यापक, बक्शी राम, आनंद जोड़ी, मुकेश कुमार किशोर कुमार,, फिरोजपुर ब्लॉक से डॉ पवन यादव,नौशाद , आदि मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News