हथीन/माथुर : हथीन अनाज मंडी में कपास की आवक शुरू होने लगी है। हालांकि अभी चंद आढतियों की दुकान पर कपास की ढेरियां आ रही हैं। लेकिन जो भी ढेरी आ रही हैं वो न तो पूरी तरह सूखी हुई हैं और न ही साफ हैं
क्योंकि अब चंद दिनों पूर्व ही जो बरसात हुई थी, बरसात के चलते कपास भीग गई थी। खराब न हो इस कारण किसानों ने भीगी हुई कपास को तोलकर मंडी में लाकर बेचना शुरू कर दिया है। हालांकि किसानों को अपनी उपज का वह दाम नहीं मिल पा रहा है, जोकि पिछली बार मिला था। मंडी में कपास की ढेरी लेकर कई किसानों ने बताया कि उनकी कपास 4 हजार रूपये प्रतिक्विंटल की दर से बिकी है। तो वहीं एक किसान ने बताया कि उसकी कपास साफ है और नमी भी कम थी जोकि 4500 रूपये की दर से बिकी है। वहीं आढतियों का कहना है कि इस बार इलाके में कपास की पैदावार कम हुई है, क्योंकि बरसात के चलते काफी किसानों की कपास की फसल पानी भर जाने से खराब हो गई थी। इसलिए इस बार कपास पहले की अपेक्षा महंगी बिकने की सम्भावना है।
Comments