एसएमओ ने हथीन क्षेत्रवासियों से किया आहवान कोरोना के साथ-साथ टी.बी को ना करे नजरअंदाज

Khoji NCR
2021-08-17 11:47:25

हथीन/माथुर : उपमंडल नागरिक अस्पताल हथीन के प्रवर चिकित्सा अधिकारी डा. विजय कुमार ने हथीन क्षेत्रवासियों से आहवान करते हुए कहा है कि कोरोना के साथ-साथ टीबी को नजरअंदाज न करें। मंगलवार को अपने

ार्यालय में एक भेंटवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को 2 हफ्ते से ज्यादा खांसी या फिर जिनके घर में पहले से ही टीबी केस है तो वो सरकारी अस्पताल जाकर अपनी जांच अवश्य कराएं, ताकि समय पर उपचार हो सके। उन्होंने बताया कि टीबी प्रोग्राम के तहत सभी आशाएँ अपने पोस्टेड जगह पर जाकर लोगों के सैंपल कलेक्ट करती है। जिनको 2 हफ्ते से खांसी होंगी अथवा जिनके घर में पहले से ही टी.बी के मरीज हो उनके सैंपल कलेक्ट करती है ताकि ज्यादा से ज्यादा टी.बी के केस डिटेक्ट हो सके और उन्हें समय इलाज मिल सके। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति टीबी के मरीज को अस्पताल लेकर जाता है तो उसे स्वास्थय विभाग द्वारा ईनाम के रूप में 500 रुपये दिए जाते है और इसके अतिरिक्त मरीज को भी उसके खाते में पोष्टिक खाना खाने के लिए सरकार द्वारा राशि दी जाती है।

Comments


Upcoming News