हथीन/माथुर : हथीन एवीटी स्टॉफ द्वारा बराय क्राइम गश्त पडताल के दौरान मुखबिर की सूचना पर रैस्ट हाऊस से गिरफ्तार किए गए चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल
ेज दिया गया है। यह जानकारी देते हुए हथीन एवीटी स्टॉफ के इंचार्ज वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जयन्ती मोड की तरफ से चोरी की मोटरसाइकिल पर आ रहे युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हथीन थाना में 411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं इस मामले के जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल मुनफेद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से जब गहनता से पूछताछ की गई तो उसने किसी अंजान व्यक्ति यह मोटरसाइकिल साढे 3 हजार रूपये में खरीदी थी। जांच करने पर पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल नूंह से चोरी हुई है और इस संदर्भ में नूंह थाना में मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी आरीफ निवासी पथरेडी जिला भरतपुर को पेश अदालत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Comments