होडल, डोरीलाल गोला स्थानीय सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को ऑक्सीजन की कमी के कारण दो-चार ना होना पड़े इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। होडल एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिका
रियों ने अस्पताल परिसर में बनाए जा रहे ऑक्सीजन प्लॉट का निरीक्षण किया है। अधिकारियों का अस्पताल में पहुंचने पर अस्पताल प्रशासन की ओर से फूलों द्वारा स्वागत किया गया। होडल सरकारी अस्पताल में कोराना काल के दौरान मरीजों को ऑक्सीजन के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पडा था। ऑक्सीजन के लिए मरीजों को अस्पताल में इधर-उधर भटकते हुए देखा गया था, लेकिन अब सरकार के निर्देंश पर भविष्य में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन का प्लॉट लगाया जा रहा है। स्थानीय एसडीएम बकिल अहमद, डीएसपी दिनेश कुमार यादव, थाना प्रभारी सुरेंद्र ङ्क्षसह राठी, तहसीलदार संजीव नायर ने ऑक्सीजन प्लॉट का निरीक्षण कर व्यवस्था को जायजा लिया है। इस मौके पर एसडीएम बकिल अहमद ने कहा कि कोराना महामारी में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई मरीज काल का ग्रास बन गए थे। बढती ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए सरकार ने महामारी की तीसरी लहर को के आने से पहले ही ऑक्सीजन की कमी को पूरा करना शुरू कर दिया है जिससे की ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी भी मरीज की मौत ना हो। ऑक्सीजन प्लॉट का निरीक्षण करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों का अस्पताल के डाक्टरों व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की ओर से फूलों के द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर डा. पंकज, डा. जेके मित्तल, सुनील कुमार के अलावा अस्पताल का अन्य स्टॉफ मौजूद था।
Comments