होडल, डोरीलाल गोला राजकीय उच्च विद्यालय करमन में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मुख्य अध्यापक श्रीचन्द ने की जबकि संचालन
अंग्रेजी प्रवक्ता हरीश कुमार ने किया। इस अवसर पर उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लेने वाली विद्यालय की भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अध्यापक श्रीचन्द ने कहा कि आज बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में अपने मां-बाप, परिवार तथा समाज का नाम रोशन कर रही हैं। हमें उनके सर्वांगीण विकास के लिए हर समय संकल्पित रहना चाहिए। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के जिला प्रशिक्षण आयुक्त हरीश कुमार ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से विद्यालय की छात्राएं राष्ट्रीय कार्यक्रमों में आयोजित परेड में भाग ले रही हैं तथा विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए 123 पौधों को रख रखाव के लिए नामित भी किया है। इन छात्राओं को खण्ड़ शिक्षा अधिकारी यशपाल गर्ग, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत, बिरजन रानी ने अपनी शुभकामनाएं संप्रेषित की। इस अवसर पर प्रवक्ता विष्णु गौड़, अध्यापक वीरेन्द्र, भजनलाल, गिरीश गौतम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Comments