सती सरोवर स्थित मंदिर पर श्रद्धालुओं ने किए बर्फानी बाबा के दर्शन

Khoji NCR
2021-08-17 11:41:08

होडल, डोरीलाल गोला सती सरोवर स्थित भोला मंदिर के प्रांगण में सोमवार को बर्फ की सैकडों सिल्लियों से बर्फानी बाबा सजाए गए। बर्फानी बाबा के दर्शनों के लिए महिला-पुरूष श्रद्धालुओं का सांय से ही

तांता लगना शुरू हो गया। समिति की ओर से इस मौके पर श्रद्धालुओं को बर्फानी बाबा के साथ-साथ भगवान गणेश व माता पार्वती के भी दर्शन कराए गए। श्रद्धालुओं ने बर्फानी बाबा के दर्शनों के साथ भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया। मंदिर परिसर भोले नाथ के भजनों से शिवमय हो गया। श्रावण मास के सोमवार को जय भोले सेवा समिति के तत्वाधान में सती सरोवर स्थित भोले बाबा के मंदिर में श्रद्धालुओं को बर्फानी बाबा के दर्शन कराए गए। बर्फानी बाबा के दर्शनों के लिए सोमवार सांय से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। इस मौके पर मंदिर परिसर को फूल-मालाओं से सजाया गया था। लगभग ढाई सौ बर्फ की सिल्लियों से भोलेनाथ की सिंगार कर श्रद्धालुओं को बफानी बाबा के दर्शन कराए गए। मंदिर में पंडित कुलभूषण शास्त्री के द्वारा भोले नाथ की पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं को बर्फानी बाबा के दर्शन कराए गए। इस मौके पर मंदिर कमेटी की ओर से भोले नाथ के परिवार की झांकियां भी सजाई गई थी। बर्फानी बाबा के दर्शनों के लिए सोमवार देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड कम होने का नाम नहीं ले रही है। मंदिर परिसर में भोलेनाथ के भजनों ने मंदिर परिसर भोलेमय हो गया। इस मौके पर कुलभूषण शास्त्री ने कहा कि भगवान की भक्ति से बडी शक्ति कहीं नहीं है। हमें पूरे प्रेमभाव से भगवान की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। इसके अलावा लोगों को इस प्रकार के होने वाले धार्मिक कार्यों में बढ चढकर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर पंडित गढरी, सोनू, गौरव मंगला, मोहित मंगला, भोला गर्ग, प्यूस अग्रवाल, नरेश नागल, बालि मलिक, साहिल गोयल, सुनील मंगला के अलावा हजारों की संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालू मौजूद थे।

Comments


Upcoming News