हथीन/माथुर : जनस्वास्थय विभाग द्वारा शहर में डाली गई सीवर लाईन लोगों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है। जब से सीवर लाईन शहर में डाली गई है तब से लेकर आज तक सीवर लाईन कामयाब नहीं हो पाई है। क्योंकि सी
र लाईन में डाले गए पाईपों का साईज की चौडाई बहुत की कम है। जिसके चलते आए दिन कहीं ना कहीं से लाईन ब्लॉक होती रहती है और लाईन ब्लॉक होने से सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर मैनहोल से बाहर सडक पर बहने लगता है। ऐसे ही कई मैनहोल शहर की फिरनी पर ओवरफ्लो हुए पडे हैं। जनस्वास्थय विभाग के कारिंदे इसका स्थाई समाधान करने की बजाय पंप सैट लगाकर गंदे पानी को कभी तालाब में डाल देते हैं तो कभी खेतों में। स्क्रीन पर आप जो दृश्य देख रहे हैं यह बाकडा कुंआ वाले रास्ते की फिरनी का है। जहां पर पंप लगाकर सीवर का गंदा पानी पास में ही स्थित ज्वार के खेतों में डाला जा रहा है। उक्त गंदा पानी खेतों में डाले जाने से एक तरफ जहां यहां से आने जाने वाले लोगों का बदबू के मारे बुरा हाल हो रहा है तो दूसरी तरफ वहीं इस गंदे पानी से ज्वार की फसल भी प्रभावित होगी। जिसका चारा खाना से पशुओं में बीमारी फैलने की सम्भावना है। यह हाल तो तब है, जब कई माह पूर्व हथीन के एसडीएम रहे वकील अहमद ने स्वंय जनस्वास्थय विभाग के एसडीओ को साथ लेकर मौका निरीक्षण किया और उन्हें सीवर लाईनों की सफाई कराने व खुले पडे मैनहोलों के ढक्कन लगाने के सख्त निर्देश दिए थे।
Comments